मुंबई। पठान इन दिनों इंडियन बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ कमाई कर रही है। इंडिया के अलावा विदेशों में भी फिल्म जबरदस्त कमाई कर रही है। अब खबरें हैं कि पाकिस्तान में भी फिल्म की स्क्रीनिंग की जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कराची में फिल्म की गैरकानूनी तरीके से स्क्रीनिंग की जा रही थी।
जब पाकिस्तानी सेंसर बोर्ड के संज्ञान में ये बात आई तो उन्होंने एक स्टेटमेंट जारी किया। सेंसर बोर्ड का कहना है कि जब तक किसी फिल्म को ऑफिशियली रिलीज की अनुमति न मिले तब कोई भी व्यक्ति किसी भी फिल्म को निजी तौर पर रिलीज नहीं करेगा।
TIMES NOW की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान के शहर कराची के कई हिस्सों में पठान की अवैध तरीके से स्क्रीनिंग की जा रही थी। यहां तक कि डिफेंस हाउसिंग अथॉरिटी में भी फिल्म की स्क्रीनिंग रखी गई थी। सोशल मीडिया पर स्क्रीनिंग के लिए टिकट भी बेचे जा रहे थे।