बेगमगंज। सीएम राइज उत्कृष्ट स्कूल खेल मैदान को समाप्त कर बिल्डिंग बनाने के विरोध में अभिभाषक संघ द्वारा मुख्यमंत्री के नाम का एक विज्ञापन एसडीएम अभिषेक चौरसिया को सौंपकर सीएम राइज भवन स्थल को लेकर घोर विरोध प्रकट करते हुए ग्राउंड को सुरक्षित रखने की मांग की है।
अभिभाषक संघ ज्ञापन सौंपते हुए |
ज्ञापन में लिखा गया है कि सीएम राईज स्कूल के नवीन भवन के स्थल को बालक उत्कृष्ट उमा विद्यालय बेगमगज के खेल के मैदान में बीचों-बीच चुना गया है। जिसका विरोध सहित स्थान परिवर्तन की अपेक्षा सहित ज्ञापन मैं दर्शाया गया है कि नगर के उत्कृष्ट स्कूल का मैदान रायसेन जिले में श्रेष्ठ माना जाता है जिलास्तरीय, राज्य स्तरीय कीडा प्रतियोगिताओं के लिए मैदान की महति आवश्यकता है। इसके अतिरिक्त बेगमगंज में कीडा, प्रतियोगिताओं हेतु अन्य कोई स्थान नहीं है और इस ग्रांउड के मध्य में किसी त्रुटिवश सीएम राईज स्कूल नवीन भवन का नक्शा तैयार किया गया है। जबकि स्कूल के पास अन्य स्थान पर इससे लगी हुई कई एकड जमीन रिक्त पड़ी है। इस कारण खेल-कूद व्यायाम के विकास के ,अवरोध का उक्त मैदान नष्ट होने से नवीन कारण बनेगा जिससे जन आक्रोश एवं विरोध प्रकट होगा। नगर में विभिन्न राजनैतिक सामाजिक व अन्य महत्वपूर्ण सभा तथा कार्यक्रम गणतंत्र दिवस समारोह, सभी कार्यक्रम हेतु एक मात्र यही ग्रांउड है जिस पर नवीन भवन प्रस्तावित है, इन सभी गतिविधियों पर जो कि राष्ट्रहित एवं जनहित की महत्वपूर्ण गतिविधियां होती है। भवन निर्माण से घोर असुविधा होगी। यह कि त्रुटिवश इस खेल के मैदान पर जहां भवन प्रस्तावित किया है, वह निर्माण किसी दुर्भावना एवं नगर के महत्वपूर्ण कार्यक्रम स्थल एवं खेल के मैदान को नष्ट करने के लिए यदि किया जाता है तो आम जनता को कष्टमयी होगा और हम सभी नगरवासी विरोध प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होंगे ज्ञापन में मांग ऊकी गई है कि कि उक्त स्थल के पास संस्था की रिक्त पड़ी अन्य भूमि पर भवन निर्माण कराया जाए अभी निर्माण प्रारंभ नहीं हुआ।
ज्ञापन सौंपने वालों में अधिवक्ता संघ अध्यक्ष अरविंद श्रीवास्तव, राजकुमार गुप्ता, आईएस बुंदेला, बद्री विशाल गुप्ता, राजेश यादव, डीएस गौर, विनय ठाकुर, आरएन रावत, राजेन्द्र सोलंकी, केएल चौरसिया, सुरेश चंद्र नेमा, श्रीकृष्ण तिवारी, शैलेंद्र जैन, फारुक सिद्दीकी, पीड़ी नेमा, संजीव सोनी, गंधर्व लोधी, चंद्र प्रकाश सेन, राकेश नेमा, सहित बड़ी संख्या मैं अधिवक्ता गण मौजूद रहे।