बेगमगंज। भाजपा के शासन में आज देश के अंदर दशहत का माहौल पैदा किया जा रहा है जोभी व्यक्ति आवाज उठाने की कोशिश करता है तो उस पर किसी न किसी प्रकार से केस दर्ज कर या इनकम टेक्स, लोकायुक्त आदि के माध्यम से दबाव डाला जाता है और झूठे प्रकरण बनाए जाते है यह भ्रष्टाचार में डूबी सरकार है जिसके शासन में किसान परेशान है, युवाओं को रोजगार नहीं है आम आदमी परेशान है भाजपा सरकार जनता को गुमराह करती है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एवं वार्डवासियों से संपर्क करते हुए |
उक्त बात ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजेश यादव ने हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम के शुभारंभ पर कही । उन्होंने आरोप लगाया कि घोषणावीरों के द्वारा चुनाव के समय लोगों को गुमराह करने के लिए लोकलुभावन घोषणाएं की जाती है और नारियल फोडकर, भूमिपूजन कर लोगों को गुमराह किया जाता है। पिछले चुनाव के वक्त मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा था कि बीना बांध परियोजना में एक भी गॉव तहसील का नहीं डूबेगा लेकिन आज कई गॉव डूब रहे है और किसानों की जमीन डूब रही है उसका सही मुआवजा भी नहीं दिया जा रहा है। क्षेत्रिय विधायक ने इस समस्या के लिए कोई कदम नहीं उठाया नगर के लोगों को अब तक पता नहीं की बेगमगंज कितना डूब रहा है और क्षेत्रिय विधायक लोगों को गुमराह करते है। खेल स्टेडियम को भी कई वर्ष बीतने के बाद भी आज तक स्टेडियम नहीं बन सका और आज उत्कृष्ठ विधायल का एकमात्र खेल मैदान जो यहां की प्रतिभाओं के लिए है वह मैदान भी हटाने की साज़िश की जा रही है जबकि स्कूल के पास कई एकड जमीन है लेकिन खेल ग्राउंड पर भवन निर्माण किया जा रहा है। वहीं क्षेत्रीय विधायक को घोषणावीर बताते हुए कहा कि सरकार के द्वारा बेगमगंज के अयोध्या वस्ती को गोद लिया गया था और विकास कर गरीब वर्ग के लोगों को मकान बनाकर देने का बादा किया गया, लेकिन कहां है वह विकास। कई वर्षो पूर्व हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी की घोषणा के बाद भूमि पूजन किया जा चुका है वोर्ड लगा हुआ है लेकिन आज तक कॉलोनी का एक भी मकान नहीं बना। सांसद स्वः सुषमा स्वाराज के कार्यकाल में रेलवे लाईन की घोषणा की गई, विधायक रामपाल सिंह द्वारा कई बार बताया गया कि केन्द्रीय मंत्री से रेलवे लाइन को लेकर बात हुई लेकिन आज तक कोई रेलवे लाइन का कार्य नहीं हुआ। सुल्तानगंज में तहसील, कॉलेज, सुल्तानगंज- बेगमगंज सडक, सुल्तानगंज- हैदरगढ मार्ग, तहसील के कई ग्रामों में डेम निर्माण, किसानों के लिए नहरों का निर्माण सहित तहसील भर में करीब 36 घोषणाएं मुख्यमंत्री, सांसद, विधायक द्वारा की गई। लेकिन आज तक एक भी घोषणा पूरी नहीं हुई यह सिर्फ जनता को गुमराह करने का कार्य कर रहे है।
कार्यक्रम को, महेश शर्मा ने भी संबोधित किया और भाजपा सरकार की जनविरोधी नितियों को जनता के सामने रखा। मंगलवार को कॉग्रेस का हाथ से जोडो हाथ अभियान नगर के दशहरा मैदान स्थित श्री सिद्ध शिवमंदिर से भगवान की पूजा अर्चना के पश्चात प्रारंभ किया गया। श्यामनगर टेकरी पर अभियान के तहत सभा का आयोजन किया। जिसमें कॉग्रेस कार्यकर्ताओं ने वार्ड क्र 17, 18 श्यामनगर, रामनगर में भ्रमण कर अभियान के तहत आम जनता को जागरूक करने के लिए लोगों से संपर्क किया और कॉग्रेस की जनहितेषी नीतियों को जनता के सामने रखा। वहीं भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री, सांसद, विधायक द्वारा क्षेत्र में की गई करीब 36 घोषणाओं के अभी तक पूरा न होने पर जमकर कोसा और झूठी घोषणाओं के बारे में बताया और पोस्टर व पंपलेट के माध्यम से जन - जन को जागरूक करने के भाजपा की झूठी घोषणाओं के पंपलेट वितरित किए।
कार्यक्रम में वरिष्ठ कॉग्रेसी श्रीप्रकाश जैन, महेश शर्मा, नबलकिशोर बब्लू यादव, प्रकाश पटेल, वीरेन्द्र पाण्डेय, उपेन्द्र सिंह ठाकुर, चन्द्रेश जैन, जाहर सिंह लोधी, विनोद शर्मा, पार्षद साकिर मंसूरी, जफर शाह, जनपद सदस्य लोकेन्द्र लोधी, नासिर नबाब, राजकुमार शुक्ला, शकील ठेकेदार, शैतान साहू, राजा देवलिया, सुनील प्रजापति, प्रदीप कारोलिया, मुजाहिद अहमद, हेमंत गौर, आयुष्मान पठया सहित वार्डवासी उपस्थित थे।