Type Here to Get Search Results !

लोक निर्माण मंत्री श्री भार्गव ने नई दिल्ली में की केन्द्रीय मंत्रियों से मुलाकात

भोपाल। लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने आज नई दिल्ली में केन्द्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी, केन्द्रीय विमानन मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया तथा केन्द्रीय पर्यावरण, वन, जलवायु परिवर्तन, श्रम एवं रोजगार मंत्री श्री भूपेन्द्र यादव से मुलाकात कर मध्यप्रदेश और बुन्देलखण्ड अंचल की विकास परियोजनाओं पर चर्चा की।

मंत्री श्री भार्गव ने केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी से वर्ष 2022-23 की वार्षिक कार्य-योजना में लंबित विकास परियोजनाओं पर शीघ्र स्वीकृति जारी करने का अनुरोध किया। मंत्री श्री भार्गव ने सागर जिले में स्थित नौरादेही अभयारण्य से गुजरने वाले राजमार्ग एस.एच.-21 के 21 कि.मी. क्षेत्र को ऐलीवेटेड कॉरिडोर के रूप में विकसित करने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि अभयारण्य से गुजरने वाले राजमार्ग पर वाहनों की आवाजाही वन्य-प्राणियों के लिये उपयुक्त नहीं है। साथ ही सिंगल लेन मार्ग होने से मार्ग पर दुर्घटनाएँ भी अधिक हो रही हैं।

मंत्री श्री भार्गव ने बताया कि वर्ष 2022-23 की कार्य-योजना में शामिल 4935 करोड़ रूपये लागत के 14 कार्य में से लंबित 11 कार्यों की स्वीकृति शीघ्र जारी की जाये। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग को प्रस्तुत प्रदेश में 9 मार्गों के नवीनीकरण के 158 करोड़ रूपये के प्रस्ताव में से लंबित शेष 77 करोड़ रूपये स्वीकृत किये जाने का भी अनुरोध किया। सेतुबंधन योजना में दिये गये प्रदेश में 23 फ्लाई ओवर निर्माण के प्रस्ताव में से 15 की स्वीकृति प्राप्त हो गई है। मंत्री श्री भार्गव ने केन्द्रीय मंत्री श्री गडकरी से शेष 8 फ्लाई ओवर निर्माण के लिये 512 करोड़ रूपये की स्वीकृति भी शीघ्र जारी करने का अनुरोध किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.