बेगमगंज। नगर में परंपरागत रूप से निकाली जाने वाली शिव बारात की व्यवस्थाओं को लेकर तहसील के सभाकक्ष में शांति समिति की बैठक एसडीओपी सुनील कुमार वरकडे की अध्यक्षता में आयोजित की गई बैठक में विशेष रुप से टीआई राजपाल सिंह जादौन मौजूद थे।
बैठक शांति समिति |
बैठक में जानकारी दी गई कि 18 फरवरी शाम 7 बजे से शिव बारात का आयोजन झिरिया मंदिर से किया जाएगा, जिसमें परंपरागत रूप से लोग शिव जी की झांकी के साथ नाचते गाते हुए बारात में शामिल होंगे। शिव बारात झिरिया मंदिर से पीराशाह मोहल्ला, महादेवपुरा, मलंग शाह का तकिया, किला, कबीट चौराहा, गांधी बाजार गणेश मंदिर सागर रोड से वापस होकर पुराना बस स्टैंड नया बस स्टैंड से वापस कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेगी जहां विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, यदि विवाह के पंजीयन हुए तो निशुल्क विवाह भी आयोजित होंगे,
जिसको लेकर अधिकारियों द्वारा शासन की गाइड लायन अनुसार परीक्षाओं को मद्देनजर रखते हुए धीमी आवाज में ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग करते हुए कार्यक्रम संपन्न कराने के निर्देश दिए । वही शिव बारात के मार्ग पर साफ- सफाई प्रकाश व्यवस्था के लिए नगर पालिका को निर्देशित किया गया।
बैठक में मुख्य रूप से शांति समिति सदस्यों में सुरेश ताम्रकार एडवोकेट मतीन मियां, चांद मियां वकील, सुरेश ताम्रकार एजीपी बद्री विशाल गुप्ता, एडवोकेट राजकुमार जैन प्रिंस, हिंदू उत्सव समिति अध्यक्ष संजय राय, नगर मंडल अध्यक्ष कमल साहू,
मनीष जैन सिंघई, पूर्व पार्षद मुन्ना अली दाना, पार्षद बृजेश लोधी, गुलाब रजक, अकरम पटेल, जयकुमार जैन, घासीराम राज, रेहान खान, प्रदीप मोदी, पत्रकार बिट्टू यादव, आकाश गोयल, महेंद्र विश्वकर्मा, अशोक पाठक, सहित अनेक लोग उपस्थित थे।