बेगमगंज। क्षेत्रीय विधायक रामपाल सिंह के विकास यात्रा के दौरान नगर आगमन पर सेंट थॉमस सीनियर सेकेंडरी कान्वेंट स्कूल की प्राचार्य सिस्टर सीरिन सहित स्टाफ के शिक्षकों एवं स्टूडेंट्स व पालक शिक्षक संघ अध्यक्ष डॉ जितेंद्र सिंह तोमर ने उन्हें एक ज्ञापन देकर मांग की है कि सेंट थॉमस कॉन्वेंट स्कूल के सामने स्पीड ब्रेकर बनवाए जाए।
स्कूल में स्टूडेंट्स की संख्या सर्वाधिक होने के कारण स्कूल लगने के समय एवं छुट्टी के समय स्टूडेंट्स की भीड़ बढ़ जाती है। जिससे सागर भोपाल मार्ग पर तेज रफ्तार वाहनों के चलने से दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।उसके मद्देनजर स्कूल के सामने स्पीड ब्रेकर बनाए जाएं ताकि स्टूडेंट्स को संभावित दुर्घटना से बचाया जा सके।
ज्ञापन में उल्लेखित किया गया है कि सागर भोपाल मार्ग का चौड़ीकरण तो कर दिया गया लेकिन स्कूल के स्टूडेंट्स की भीड़ को देखते हुए स्पीड ब्रेकर नहीं बनाए गए । यहां से छुट्टी के समय वाहन चालक तेज गति से वाहनों को चलाकर निकलते हैं । जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है । स्टूडेंट्स की सुरक्षा के लिए स्पीड ब्रेकर बनाए जाने की मांग विधायक रामपाल सिंह से की गई है ।
विधायक रामपाल सिंह ने स्कूल के स्टाफ एवं पालक शिक्षक संघ अध्यक्ष डॉ. जितेंद्र सिंह तोमर सहित सभी स्टूडेंट्स को आश्वस्त किया है कि शीघ्र ही उनकी मांग पर निर्णायक कार्रवाई कराई जाएगी ।
विधायक रामपाल सिंह को ज्ञापन सौपते हुए सेंट थॉमस कॉन्वेंट स्कूल प्राचार्य सिस्टर सीरिन एवं पालक शिक्षक संघ अध्यक्ष डॉ .तोमर