Type Here to Get Search Results !

उत्कृष्ट स्कूल के खेल मैदान को बचाने मानव सेवा समिति ने दिया एसडीएम को ज्ञापन

बेगमगंज। नगर  के  सीएम राइज उत्कृष्ट विद्यालय  के विशाल खेल मैदान को बचाने के लिए बुधवार को मानव सेवा समिति के सदस्यों द्वारा  एसडीएम अभिषेक चौरसिया को एक ज्ञापन  सौंप कर खेल मैदान को सुरक्षित रखके अन्य स्थान पर स्कूल भवन बनाए जाने की मांग की है। ज्ञापन में लिखा गया है  कि नगर बेगमगंज का एकमात्र खेल मैदान है जिस पर ठेकेदार द्वारा सीएम राइज स्कूल बनाया जाना प्रसतावित  है , जबकि उत्कृष्ट स्कूल के पास लगभग 40 एकड़ जमीन शेष पड़ी हुई है।  हम सब लोगों की मांग है कि सीएम राइज स्कूल के खेल मैदान को छोड़कर बाजू में पड़ी रिक्त भूमि पर भवन बनाया जाए । जिससे खेल मैदान भी बच जाएगा और सीएम राइज स्कूल भवन का निर्माण भी हो जाएगा। इसके पूर्व विगत सप्ताह खेल मैदान को बचाने के लिए नगर के अधिवक्ता संघ ने भी एक ज्ञापन सौंपा था। वहीं क्षेत्र एवं नगर के खेल प्रेमियों द्वारा भी खेल मैदान पर बनाए जा रहे स्कूल भवन के निर्माण का विरोध किया गया था। जिसके बाद एसडीएम अभिषेक चौरसिया ने मौके पर पहुंचकर निर्माण कार्य रुकवा दिया था। ज्ञापन के समय एसडीएम ने बताया कि नगर के नागरिकों के लगातार विरोध के चलते ठेकेदार को नक्शा बदलने के निर्देश दिए गए हैं ।  

खेल मैदान बचाने मानव सेवा समिति ज्ञापन सौंपते हुए

उन्होंने आश्वस्त किया कि अब खेल मैदान पर स्कूल भवन का निर्माण नहीं होगा , बाजू में पड़ी रिक्त  भूमि पर स्कूल भवन का निर्माण किया जाएगा ।यह खेल मैदान नगर के नागरिकों के लिए आरक्षित रहेगा,  ठेकेदार द्वारा पहले संपूर्ण भूमि की बाउंड्रीवाल की जाएगी। इसके बाद भवन का निर्माण किया जाएगा।

ज्ञापन सौंपने वालों में मानव सेवा समिति के अध्यक्ष संतोष कंडया , प्रदीप शून्य,रमेश भार्गव, इमारत लाल साहू,सुनील शर्मा,रामगोपाल नेमा,कृष्णा बिट्टू यादव पत्रकार, अभिलाष श्रीवास्तव इत्यादि सहित अनेकों सदस्य शामिल है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.