पर्थ। पर्थ स्कॉर्चर्स ने ऑस्ट्रेलिया की टी-20 लीग बिग बैश लीग का खिताब जीत लिया है। टीम ने रोमांचक फाइनल में ब्रिसबेन हीट को 5 विकेट से हराया। टीम को आखिरी ओवर में 10 रन की जरूरत थी। पहली बॉल पर एक रन आया, दूसरी बॉल पर निक हॉबसन ने छक्का जड़ दिया और तीसरी बॉल पर चौका मारकर टीम को लगातार दूसरी बार और ओवरऑल 5वीं बार BBL चैंपियन बना दिया।
पर्थ स्कॉर्चर्स को आखिरी 18 बॉल पर 38 रनों की जरूरत थी। निक हॉबसन और कूपर कोनोली ने हीट के बॉलर जेम्स ब्रेजली के ओवर में 2 छक्के, एक चौका और 2 रन लेकर कुल 18 रन बना दिए। 12 बॉल पर 20 रन की जरूरत थी। तब स्पेंसर जॉनसन के ओवर में दोनों खिलाड़ियों ने 10 रन जोड़ लिए। आखिरी ओवर में भी 10 ही रन चाहिए। माइकल नेसर बॉलिंग करने आए, लेकिन स्कॉर्चर्स के बैटर्स ने शुरुआती 3 बॉल पर ही टारगेट हासिल कर लिया।