Type Here to Get Search Results !

307 का फरार आरोपी विधायक के कार्यक्रम में हुए शामिल पुलिस को नजर नहीं आया

बेगमगंज। गत दिनों सुलतानगंज थाना अंतर्गत थाने के करीब हुए विवाद में भाजपा नेता पर 307 का प्रकरण दर्ज होने के बाद भाजपा नेता खुलेआम घूम रहा है लेकिन पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर रही है 4 फरवरी को आयोजित विधायक कप के समापन अवसर पर विधायक और स्वास्थ्य मंत्री के कार्यक्रम में आरोपी की मौजूदगी पुलिस के समक्ष होने और पुलिस द्वारा उसे गिरफ्तार नहीं करने की जन चर्चाएं हर एक की जुबान पर हैं। 

4 फरवरी को विधायक कप टूर्नामेंट समापन में आरोपी देशराज तोमर स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी एवं क्षेत्रीय विधायक रामपाल सिंह राजपूत के मंच के नजदीक बैठा हुआ।

सुल्तानगंज थाना से चंद कदम दूर बस स्टैंड चौराहे पर 15 जनवरी के दोपहर भाजपा नेता देशराजसिंह तोमर और उसके भाई अरविंदर तोमर, डोलू उर्फ पुष्पेंद्र तोमर,अस्सु उर्फ भूपेंद्र तोमर लड़का वैभव तोमर भतीजा अभिनव तोमर और रामबाबू दीक्षित आदि लोगो ने माड़िया गुसांई निवासी धनराजवन, बाबूवन, महेशवन समेत एक नरोत्तम खंगार की बंदूक के बटो और लाठी डंडों से जम कर पिटाई की थी। जिसमे चारो पीड़ित लहूलुहान हो गए और उसी बीच राइफल से धनराजवन को जान से मारने की नीयत से उसके ऊपर फायर किया गया गनीमत रही कि धनराजवन के चाचा ने राइफल की नाल को पकड़ कर ऊपर की तरफ कर दिया था नही तो धनराजवन की जान चली जाती। घटना की रिपोर्ट सुल्तानगंज के थाना में पीड़तों बाबूवन द्वारा दर्ज करवा गई दी थी। जिस पर पुलिस ने प्राणघातक हमले की धारा 307 समेत बलवा मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज किया था। घायलों का प्राथमिक उपचार सुल्तानगंज के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में हुआ था। जिसके बाद घायलों की हालत गंभीर देख डाक्टरों ने तीन घायलों को सागर की तिली अस्पताल रेफर कर दिया जहां तीनों घायलों का करीब 11 दिन इलाज चला। आरोपी देशराजसिंह तोमर भाजपा विधायक रामपालसिंह का करीबी होने का लाभ उठाकर पुलिस से मामले की पुनः जांच करवा कर आरोपियों के नाम कटवाने और धारा 307 हटवाने का प्रयास कर रहा । वही पीड़तों पर राजीनामा के लिये डरा धमका कर राजीनामा का दवाब बनाने का आरोप पीड़ित पक्ष द्वारा लगाया जा रहा  हैं।      आपको बता दे कि भाजपा नेता देशराजसिंह तोमर विधायक रामपाल सिंह राजपूत के साथ खुलेआम घूम रहा है मगर पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर रही| 

ऐसा ही नजारा 4 फरवरी  को देखने को मिला| सुल्तानगंज के लाल परेड ग्राउंड में विधायक कप क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन में मध्य प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी विधायक रामपाल सिंह राजपूत और पुलिस अनुविभागीय अधिकारी राजेश तिवारी,थाना प्रभारी जितेंद्र राजपूत समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल और प्रशासन के अधिकार कर्मचारी मौजूद थे। उस वक्त 307 का फरार आरोपी देशराज सिंह तोमर मंच के समीप कुर्सी पर करीब 1 घंटे तक बैठा रहा पुलिस आरोपी के आसपास खड़ी रही इसके बावजूद भी आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार नहीं किया। जिससे पुलिस की कार्यप्रणाली पर लोग सवाल खड़े कर रहे हैं,की अब सिलवानी विधानसभा में जंगलराज आ गया जहां पुलिस पीड़ितों की जगह गंभीर मामलों के अपराधियों को संरक्षण दे रही है। प्रदेश के मुखिया शिवराजसिंह चौहान जहां भय मुक्त समाज को सुशासन का आश्वासन देती हैं और अपराधियों के घरों पर बुलडोजर चलाने की बात करती है। वही भाजपा के नेताओं पर यह कानून लागू नहीं होता बल्कि आरोपियों को संरक्षण देने में लगी हुई है। जिससे पुलिस प्रशासन पर लोगों में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है।

पीड़ित के परिजन श्रीवन गोस्वामी ने बताया पुलिस और सत्तारूढ़ पार्टी के नेता आरोपियों को संरक्षण दे रहे हैं । जिससे मुझे न्याय नहीं मिल पा रहा है । इसलिए मैंने अब उच्च न्यायालय में पुलिस और आरोपियों के खिलाफ याचिका दायर की है। मुझे माननीय उच्च न्यायालय पर पूर्ण भरोसा है कि मुझे न्याय मिलेगा ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.