बेगमगंज। शासकीय उचित मूल्य दुकान विक्रेताओं ने एक आवेदन एसडीएम के नाम का तहसीलदार एन एस परमार को सौंप कर 7 फरवरी से 9 फरवरी तक अन्न उत्सव के टाइम हड़ताल पर रहने की सूचना दी है।
हड़ताल पर जाने की सूचना देते विक्रेता |
आवेदन में बताया गया है कि ऑल इंडिया फेयर प्राइज सब डीलर फेडरेशन नई दिल्ली के आवाहन पर शासकीय उचित मूल्य दुकानों के विक्रेताओं की विभिन्न मांगों को पूरा करने के लिए कई बार ज्ञापन दिए गए लेकिन आज तक समस्याओं के समाधान की तरफ ध्यान नहीं दिया गया है जिसको लेकर संपूर्ण प्रदेश में 7 फरवरी से 9 फरवरी तक हड़ताल करने का निश्चय फेडरेशन द्वारा दिया गया है जिस के समर्थन में तहसील बेगमगंज के शासकीय उचित मूल्य दुकान के विक्रेता हड़ताल पर रहेंगे इस दौरान उपभोक्ताओं को होने वाली परेशानी के लिए उन्होंने खेद भी व्यक्त किया है और शासन से मांग की है कि शीघ्र उनकी मांगों को पूरा किया जाए।
आवेदन सौंपने वालों में राजेश श्रीवास्तव, रामनरेश यादव, यशपाल सिंह, अनिमेष व्यास, राम सिंह लोधी, अरविंद सिंह बुंदेला, कृष्ण कुमार चौबे, रूपचंद नामदेव, कमलेश कुमार, सुरेंद्र ठाकुर आदि प्रमुख हैं।