खेल एवं युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने पहुंचीं
ग्वालियर। खेलो इंडिया के तहत एमपी की महिला हॉकी टीम ने गुरुवार को खेले गए सेमी फायनल मैच में हरियाणा को 2-0 से शिकस्त दी। एमपी की और से दोनों गोल भूमिक्षा साहू ने किए । खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया सुबह 8 बजे हॉकी अकादमी पहुंचीं और खिलाड़ियों का उत्साहवर्द्धन किया।
सेमी फायनल मैच के पहले हाफ के दोनों क्वार्टर गोल रहित रहने के बाद जब दूसरा हाफ शुरू हुआ तो अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों से सुसज्जित मध्यप्रदेश की महिला हॉकी टीम अलग ही रंग में दिखाई दी। मैच के 39 वे मिनट में 12नम्बर जर्सी पहनकर खेल रहीं मध्यप्रदेश की भूमिक्षा साहू ने पेनल्टी कॉर्नर से गोल दागकर मध्यप्रदेश को बढ़त दिलाई। भूमिक्षा ने 43 वे मिनट में शानदार फील्ड गोल्ड कर बढ़त को 2-0 कर दिया। यह बढ़त आखिर तक कायम रही और मध्यप्रदेश की टीम ने इसी स्कोर के साथ फायनल में प्रवेश किया। दूसरे सेमी फायनल में झारखंड की टीम ने उड़ीसा को 1-0 हराकर फायनल में जगह बनाई। अब मध्यप्रदेश और झारखंड के बीच फायनल मैच आज दोपहर 2 बजे खेला जाएगा।
एमपी की बॉयज टीम भी फायनल में पहुंची: एमपी की बॉयज टीम ने भी गुरु वार को पंजाब की टीम को 5-1 से हराकर फायनल में जगह बना ली। बॉयज टीम का फायनल मैच शुक्रवार को शाम चार बजे खेला जाएगा। एमपी की टीम की सफलता पर खेलमंत्री दुबारा स्टेडियम पहुंची और टीम के खिलाड़ियों को बधाई दी।
खेलमंत्री ने कहा कि प्रदेश में और ज्यादा खेलों की गतिविधियोें को बढ़ावा दिया जाएगा। ग्वालियर में भी खेल गतिविधियां विक सित की जाएंगी।