Type Here to Get Search Results !

सचिन तेंदुलकर ने अंडर-19 महिला टीम का सम्मान किया

मुंबई। भारत रत्न और 2011 वनडे वर्ल्ड कप टीम के सदस्य सचिन तेंदुलकर ने महिला अंडर-19 क्रिकेट टीम का सम्मान किया। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारतीय टीम की सभी खिलाड़ी टीम इंडिया की जर्सी में पहुंची। खिलाड़ियों का सम्मान करने से साथ BCCI ने टीम को 5 करोड़ रुपए का चेक भी सौंपा।

सचिन बोले, 'मैं अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम को विमेंस वर्ल्ड कप जीतने पर बधाई देता हूं। पूरा देश में सालों तक आपकी इस अचीवमेंट को याद किया जाएगा। 10 साल की उम्र में मेरा वर्ल्ड कप जीतने का सपना 1983 में शुरू हो गया था। आपने वर्ल्ड कप जीतकर देश की कई युवा महिला खिलाड़ियों को सपने देखने के पंख दिए हैं।'

वह बोले, 'आपको देख कर कई महिला खिलाड़ी भविष्य में क्रिकेट खेलने के लिए इंस्पायर होंगी। शांता रंगास्वामी, डायना एडल्जी, मिताली राज और उनकी तरह कई खिलाड़ियों ने एक रास्ता तैयार किया। जिस पर चलकर आप सभी ने क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने का सपना पूरा किया।'

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.