Type Here to Get Search Results !

निशुल्क आयुष मेगा शिविर आयोजित, 1155 मरीजों की जांच कर दी गई नि:शुल्क दवाएं

बेगमगंज। संत रविदास जयंती के अवसर पर जगदीश मंदिर माला फाटक में मध्य प्रदेश शासन के निर्देशानुसार आयुष विभाग द्वारा जिला अधिकारी के मार्गदर्शन में निशुल्क आयुष मेगा शिविर का आयोजन  प्रातः 10 बजे से शाम 4 बजे तक  आयोजित किया गया । जिसमें  आयुर्वेदिक होम्योपैथिक एवं यूनानी चिकित्सा पद्धति के माध्यम से जोड़ों के दर्द, गठिया, उच्च रक्तचाप, बीपी, मधुमेह शुगर, खून की कमी, बवासीर, चर्म रोग, श्वेत प्रदर, सभी प्रकार के स्त्री रोग, बुखार खांसी, सर्दी, पंचकर्म योग एवं योगाभ्यास सहित सभी मौसमी बीमारियों का निशुल्क  परीक्षण कर औषधि प्रदान की गई। शिविर का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री ठाकुर रामपाल सिंह राजपूत द्वारा किया गया । शिविर में डॉ मोनिका सोनी द्वारा आयुर्वेद पद्धति से 360 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निशुल्क दवाएं प्रदान की गई वही डॉक्टर संध्या मौर्य द्वारा होम्योपैथिक पद्धति से 385 एवं डॉक्टर अबदा सिद्दीकी, डा. मुस्ता अली ने यूनानी चिकित्सा पद्धति से 410 मरीजों का परीक्षण कर उन्हें निशुल्क दवाएं प्रदान की। साथ ही मरीजों को खानपान परहेज और व्यायाम आदि के बारे में भी समझाइश दी गई।

निशुल्क आयुष मेगा शिविर

शिविर मे शासकीय आयुष (यूनानी) औषधालय के प्रभारी  अब्दुल बारी,  अरविन्द राय, प्रताप राठोरिया, इम्तियाज खान,  घनश्याम के साथ महिला स्वास्थ कार्यकर्ताओं मे गीता देशमुख, शकुंतला मिश्रा, आदि शिविर मे उपस्थित थे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.