Type Here to Get Search Results !

विभिन्न तरीकों से किया लोगों ने नए साल का स्वागत

बेगमगंज। नए साल की आमद को लेकर युवाओं में खासा उत्साह नजर आया और उन्होंने रात के 12 बजते ही आतिशबाजी कर नए साल की आमद का जश्न मनाया तो कई जगहों पर गीत गजलों के कार्यक्रम भी आयोजित किए गए वही सुबह होते ही कोहरे के बावजूद लोग धार्मिक स्थलों सहित विभिन्न पिकनिक स्पॉट पर पहुंचे और नए साल के जश्न को सेलिब्रेट किया।

नव वर्ष की खुशियां धार्मिक स्थलों पर मनाते लोग

बेगमगंज साहित्य सुल्तानगंज टप्पा मैं  मंदिरों पर सुबह से ही लोग नए साल में भगवान के दर्शन करने के लिए पहुंचे। प्रमुख मंदिरों पर भक्‍तों की भीड लगी रही ।

अंग्रेजी कलेंडर के नववर्ष के पहले दिन मंदिरों में सुंदरकांड व श्रीरामायण पाठ का आयोजन हुआ। रविवार को सुबह सनातन धर्म मंदिर में सुनवाहा स्थित खेर माता मंदिर, मढ़ भटुआ शिव मंदिर, नीलकंठ शिव मंदिर, कोलूघाट मंदिर, त्रिवेणी संगम,नई गढ़िया के समीप बगीचा स्थित राजा बाबा मंदिर में अभिषेक के साथ विशेष श्रृंगार किया गया। और भक्तों ने पूजा अर्चना कर भंडारे किए। राजा बाबा की शहीद स्थली पर राष्ट्रीय यादव शक्ति संगठन के सदस्यों द्वारा श्रद्धालुओं के लिए विशेष प्रबंध किए गए।श्रद्घालुओं ने रविवार को अपने दिन की शुरुआत देव दर्शन कर वर्षभर सुख-समृद्घि की कामना की । मंदिरों में सुंदर कांड के पाठ के अलावा भजन  कीर्तनों का भी आयोजन किया गया।

कई युवा युवतियां पिकनिक मनाते हुए भी नजर आए गल्ला व्यापारी संघ द्वारा कृषि उपज मंडी में नव वर्ष के उपलक्ष में दाल भापलों का प्रोग्राम भी आयोजित किया गया। वही कुछ लोग सेमरी बांध, बीना नदी के मडिया बांध, तुलसीपार, कीरतपुर जलाशय, आदि  स्थानों की सैर करने भी पहुंचे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.