Type Here to Get Search Results !

तालाब और डैम निर्माण में भ्रष्टाचार के खिलाफ जुटे आदिवासी

झाबुआ। आरईएस विभाग द्वारा बनवाए गए तालाब और डैम में भ्रष्टाचार के खिलाफ जयस ने आंदोलन की चेतावनी दी है। जयस का कहना है कि निर्माण कार्यों के घटिया होने के बारे में कई शिकायतें की गई हैं, लेकिन उनकी जांच के बजाय दबा दिया गया है। 

इस बारे में कल्याणपुरा में बैठक में संगठन को मजबूत करने के साथ ही शिक्षा, स्वास्थ्य, बेरोजगारी पर बात की गई। इसके साथ ही  आरईएस विभाग के अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए गए। साथ ही बताया गया कि भ्रष्टाचार को लेकर मुख्यमंत्री के झाबुआ दौरे में ज्ञाापन देकर आरईएस के भ्रष्टाचार पर कार्रवाई की मांग की गई थी। बैठक में जयस जिला अध्यक्ष विजय डामोर, जिला प्रभारी प्रकाश डामोर, जिला कार्यवाहक अध्यक्ष माधुसिंह डामोर, झाबुआ ब्लॉक अध्यक्ष बंटी सिंगार, राणापुर ब्लॉक अध्यक्ष राकेश डामोर, आईटी सेल अध्यक्ष अजय बामनिया, मेघनगर ब्लॉक अध्यक्ष पप्पू भाबर, अरविंद भुरिया,  संजय भुरिया, मुकेश गुंडिया, अंकुर  कटारा,  संजय मेडा, संदीप हेलोद, ओमप्रकाश मेडा  आदि थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.