बेगमगंज। मुस्लिम त्योहार कमेटी के पूर्व अध्यक्ष, शूरा कमेटी के सदस्य राज फोटो कॉपी के मालिक समाजसेवी अब्बास अली बीड़ी ठेकेदार 72 वर्स का सुबह आकस्मिक निधन हो जाने से क्षेत्र में शोक छा गया। और काफी तादाद में लोग उनके निवास पर एकत्रित हो गए।
शाम 4:30 बजे निज निवास हिदायतपुर से बालाई टेकरी स्थित मक्का मस्जिद जनाजा ले जाया गया जिसमें सभी वर्गों के लोग भारी संख्या में शामिल हुए । नमाजे जनाजा अदा करने के बाद टेकरी वाले कब्रिस्तान में सुपुर्दे खाक किया गया। समाज के वरिष्ठो ने उनके निधन को अपूरणीय क्षति बताया।
सामाजिक संस्था इस्लाहे मिल्लत कमेटी, शूरा कमेटी, जमीयत उलेमा, मुस्लिम त्योहार कमेटी, अल खैर ह्यूमन वेलफेयर सोसाइटी, आरिफ मसूद फैंस क्लब, हिलाली अखाड़ा आदि के कार्यकर्ताओं ने गम का इजहार करते हुए खिराजे अकीदत पेश की है।