Type Here to Get Search Results !

सरस्वती शिशु मंदिर में अटल टिंकरिंग लैब का भैया बहनों को दिया गया प्रशिक्षण

बेगमगंज। सरस्वती विद्या मंदिर विवेकानन्दपुरम  में अटल टिंकरिंग लैब का भैया बहनों को प्रशिक्षण दिया गया एटीएल प्रशिक्षक मोहित व्यास ने बताया कि अटल टिंकरिंग लैब जो कि अटल इन्नोवेशन मिशन का हिस्सा है,एक अद्वितीय पहल है । अटल टिंकरिंग लैब एटीएल भारत सरकार द्वारा देश की शिक्षा व्यवस्था में आधुनिक उपकरण के माध्यम से नया अविष्कार लाने के उद्देश्य से प्रारंभ की गई ।स्टूडेंट्स के बीच इनोवेशन क्रिएटिविटी और वैज्ञानिक पहलुओं को बढ़ावा देना इसका मुख्य मकसद है।

अटल टिंकरिंग लैब प्रशिक्षण

अटल टिंकरिंग लैब  योजना से बच्चे सीखेंगे वैज्ञानिक बनने के नए नए गुर । विद्यालय के प्राचार्य प्रकाश शर्मा का कहना है कई बच्चे क्रिएटिव होते हैं लेकिन उन्हें प्रयोग करने का जरिया नहीं मिल पाता इसलिए इसके जरिए विद्यालय के भैया बहिन  अपने हुनर का प्रदर्शन कर पायेंगे,और कहा कि विद्यालय में अटल टिंकरिंग लैब से ,नए जमाने की तकनीक से आधुनिक उपकरण बनाने की ट्रेनिंग दी जाएगी।  अटल टिंकरिंग लैब के जरिए बच्चों में वैज्ञानिक सोच विकसित करने में मदद मिलेगी ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.