Type Here to Get Search Results !

कोहरे ने किया नए साल का स्वागत, वाहनों के पहिए थमे

बेगमगंज। जहां रात्रि 12 बजे के बाद लोगों ने नए साल की आमद के लिए पटाखे फोड़ कर जश्न मनाया वही सुबह से नए साल का स्वागत कोहरे ने किया कोहरा इतना घना था कि थोड़ी दूर तक का नजर नहीं आ रहा था जिसकी वजह से कई इलाकों में वाहनों के पहिए थम गए तो कई वाहन बहुत मध्यम गति से गुजरते नजर आए।

सुबह छाए कोहरे का

कोहरा छटने के साथ ही लोगों को सर्दी का एहसास होने लगा अभी तक लोग तेज सर्दी पड़ने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। नए साल की शुरुआत कोहरे  के साथ शीत लहर से हुई है जिससे किसानों के चेहरे पर मुस्कान आ गई है कि उनकी फसलों की मिट्टी की जो नमी गायब हो गई थी वह कोहरा छाने के कारण ओस ने नमी पैदा करना शुरू कर दिया है आगामी दिनों में और ज्यादा ओस गिरने से फसलों को लाभ होगा।

स्कूलों की छुट्टियां होने के बावजूद सोमवार से स्कूले खुल जाएंगी सर्दी का असर भी स्कूल जाने वाले बच्चों पर पड़ेगा जिसको लेकर पालक चिंतित नजर आ रहे हैं। अभी तक तेज ठंड नहीं पढ़ने के कारण गर्म कपड़ों का बाजार जो कम चल रहा था उसमें भी तेजी आने की संभावना जताई जा रही है जिससे व्यापारियों को भी लाभ पहुंचने के पूरे पूरे इमकानात है। कोहरा अल सुबह से लेकर 9:30 बजे तक छाया रहा। उसके बाद धीरे-धीरे कोहरा छटना शुरू हो गया था कुछ देर बाद आवागमन पटरी पर लौट आया।

कोहरे के कारण सफाई कामगारों को भी नगर की सफाई करने में दिक्कत आई, वही दूध वगैरा और सुबह ताजी सब्जी बेचने वाले भी जगह-जगह हाथों को आग से सेंक कर थोड़ा देरी से पहुंचे। रविवार का दिन होने के कारण ज्यादातर लोग छुट्टी होने से देर तक घरों में ही गर्म कपड़ों में दुबके रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.