बेगमगंज। ऐसे धार्मिक स्थल जहां पर सर्व समाज का लगाव है और काफी तादाद में लोग एकत्रित होते हैं वहां की व्यवस्थाओं का सुदृढ़ीकरण कराना जनप्रतिनिधियों की भी जिम्मेदारी है इसी क्रम में नए वर्ष के शुभ अवसर पर कोलू घाट मंदिर परिसर का सीमेंट कंक्रीट से निर्माण जनपद निधि से 16 लाख की लागत से कराया जा रहा है। परिसर का निर्माण हो जाने से यहां आने वाले श्रद्धालुओं को आसानी होगी।
16 लाख के निर्माण कार्य का भूमि पूजन करते हुए |
उक्त उदगार कोलू घाट मंदिर परिसर में 16 लाख की जनपद निधी से सीमेंट कंक्रीट कराए जाने वाले कार्य का भूमि पूजन के अवसर पर जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि पुष्पेंद्र सिंह ठाकुर ने व्यक्त किए। उन्होंने यहां पर विधि विधान के साथ निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया।
इस अवसर पर उनके साथ नपा अध्यक्ष संदीप लोधी, क्षेत्रीय विधायक ठाकुर रामपाल सिंह राजपूत के निज सचिव भोला शंकर पाराशर, जिला मीडिया प्रभारी हरि साहू, सरपंच फतेहपुर भगवान सिंह गौर, सत्यजीत दुबे, आदर्श शर्मा, आकाश कुशवाहा, सरपंच गजेंद्र ठाकुर, जितेंद्र सिंह राजपूत सहित अनेकों लोग मंदिर के पुजारी आदि उपस्थित थे।