Type Here to Get Search Results !

शीत लहर का प्रकोप दूसरे दिन भी जारी सुबह 11 बजे तक छाया रहा कोहरा

बेगमगंज।  क्षेत्र में 2 दिन से लगातार रात्रि के समय एवं सुबह कोहरा छाने से क्षेत्र में शीत लहर का असर जारी है।स्कूल की छुट्टियां समाप्त होने पर सोमवार से बच्चे सुबह सवेरे घने कोहरे के बावजूद ठिठुरते हुए स्कूल पहुंचे स्कूलों में अन्य दिनों के मुकाबले उपस्थिति कम नजर आई। सुबह 11 बजे तक कोहरा छाया रहा और सूरज के दर्शन नहीं हुए उसके बाद धूप निकलने पर लोगों ने थोड़ी राहत महसूस की । दिन में भी लोग गर्म कपड़ों में लिपटे हुए नजर आए जगह-जगह लोग अलाव ताप कर सर्दी से बचने का प्रयत्न करते दिखाई दिए । मजदूरों को खासी परेशानी सर्दी के मौसम में उठाना पड़ी। मजदूरी करना उनके लिए पेट पालने के लिए जरूरी होने के कारण वे निर्धारित समय पर सुबह नो बजे काम में जुट गए।   हाट बाजार का दिन होने के बावजूद शीत लहर का असर बाजार में साफ दिखाई दिया कम संख्या में लोग ग्रामीण क्षेत्रों से सामग्री खरीदने बाजार में आए। बाहर से छोटी मोटी दुकानें लेकर व्यापार करने वालों को आने जाने का खर्चा निकालना मुश्किल हो गया फल फ्रूट बेचने वाले भी ₹40 किलो सेब बेचकर ठेलो पर जगह-जगह घूमते नजर आए लेकिन शाम होते-होते तक उनकी सेब नहीं बिक पाए मजबूरन उन्हें अपना सामान वापस ले जाना पड़ा। शीत लहर के कारण गर्म कपड़ों की दुकानों पर जरूर खरीदारी होती नजर आई वही रूई की दुकानों पर भी लोग रजाई गद्दे  भरवाते दिखाई दिए। आवारा घूमने वाले मवेशी जो सड़कों पर विचरण करते हैं वे शीतलहर के कारण परेशान होते दिखाई दिए दुकानों के नीचे बने शैडो में उन्होंने पनाह  ली और मल त्याग दिया जिससे दुकानदारों को सुबह दुकान से पहले गोबर साफ करना पड़ा तब कहीं जाकर वह अपनी दुकान खोल पाए। शाम होते-होते शीतलहर ने अपना असर दिखाना शुरू किया जिससे लोग जल्दी अपने घरों पर पहुंच गए व्यापारियों ने अपनी अपनी दुकानें भी जल्दी समेट ली रात 8 बजे के बाद सड़कों पर सन्नाटा दिखाई देने लगा। शीत लहर का असर सभी और दिखाई दे रहा है वही कोहरा छाने से किसान पाला तुषार लगने की आशंका से चिंतित नजर आ रहे हैं। कृषि विभाग के अधिकारियों ने किसानों को ऐसे मौसम में अपनी फसलों की सुरक्षा के संबंध में पहले से जागृत करना शुरू कर दिया  है कि वह अपने खेतों की मेड़ों पर आग वगैरा जलाए धुआ करें जिससे फसलों को पाला तुषार से बचाया जा सके।

घने कोहरे के बावजूद स्कूल पहुंचे कम संख्या में छात्र


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.