परिषद की लड़ाई में सीएम हुए राजनीति का शिकार
बेगमगंज। लापरवाही बरतने पर एक मुख्य नगर पालिका अधिकारी पर गाज गिरी है। रायसेन जिले के बेगमगंज नगर पालिका के सीएमओ को निलंबित कर दिया गया है। संचालनालय, नगरीय प्रशासन एवं विकास मध्यप्रदेश ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है।
निलंबन आदेश में बताया गया है कि मुख्य नगर पालिका अधिकारी धीरज शर्मा द्रारा शासन एव संचालनालय से संचालित महत्वपूर्ण योजनाओं का क्रियांवयन सही ठंग से एवं निर्धारित समयावधि में नहीं किया जा रहा है। साथ ही बिना सूचना दिए कार्यालय में अपने कर्त्तव्य पर अनुपस्थित रहते हैं। जिससे विभागीय कार्य प्रभावित होता है। इस वजह से उनको सस्पेंड किया जाता है।
सीएमओ हुए राजनीति का शिकार
खबर यह नहीं खबर यह है कि जिन योजनाओं का आरोप लगाकर निलंबित किया है उनमें बेगमगंज टॉप पर है, ओर सीएमओ को अवार्ड भी मिल मिल चुके हैं, और जिन भरत यादव ने निलंबन आदेश जारी किया उन्हीं भरत यादव ने आज ही पुरुस्कार भेजा है।