भोपाल। आज जैन सोशल ग्रुप इंटरनेशनल की मीटिंग में संजीव जैन को निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया इसमें आज निर्वाचन अधिकारी धीरेंद्र जैन एआईएस और सहा निर्वाचन प्रशांत जैन थे जिसमें पूर्व भूतपूर्व अध्यक्ष अजय राज जैन एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष स्वप्निल कोठारी एवं संस्थापक शरद सेठी जी उपस्थित थे मीटिंग में सोशल ग्रुप के 15 से 20 मेंबर शामिल हुए जिसमें ध्वनि मत से संजीव जैन को अध्यक्ष बनाया झुकना संजीव जैन ने सभी सोशल ग्रुप का धन्यवाद कहां संजीव जैन ने कार्यकारिणी पदाधिकारी की घोषणा की कि जिसमें आनंद दोषी को उपाध्यक्ष राजीव जैन को सचिव प्रफुल्ल जैन को कोषाध्यक्ष सा सचिव अभय बोथरा एवं अभिषेक जैन को बनाया।
जैन सोशल ग्रुप मेट्रो के संजीव जैन गेहूं अध्यक्ष बने
दिसंबर 04, 2022
0
Tags