एससीआरबी द्वारा सीसीटीएनएस,आईसीजेएस, नफिस तथा सीसीएस पर आयोजित दो दिवसीय सेमिनार का हुआ समापन
भोपाल। तकनीक का उपयोग जितनी कुशलता से करेंगे उतने ही अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे। नफिस (NAFIS) के उपयोग से पिछले 6-7 माह में प्रदेश पुलिस ने 87 से ज्यादा केस डिटेक्ट किए हैं। मध्यप्रदेश पुलिस की एससीआरबी इस दिशा में बहुत अच्छा काम कर रही है। मैं अमनि एससीआरबी को बधाई देता हूँ। उक्त उद्गार पुलिस महानिदेशक श्री सुधीर सक्सेना ने आज पुलिस ऑफिसर्स मेस में आयोजित दो दिवसीय सेमिनार के समापन पर व्यक्त किए।
डीजीपी श्री सक्सेना ने कहा कि सीसीटीएनएस पुलिस के लिए सबसे महत्वपूर्ण है। सभी डेटा, क्रिमिनल्स की जानकारी इस पर होती है। इसी प्रकार सिटीजन सेन्ट्रिक सर्विसेस, जैसे ई-एफआईआर आदि में भी अच्छा काम हो रहा है। उन्होंने कहा कि जितना संभव हो विवेचक स्वयं सीसीटीएनएस पर जानकारी अपलोड करें। जनता को सीसीएस के बारे में व्यापकता से जानकारी दें ताकि वे ऑनलाईन सर्विसेस का लाभ उठा सकें। उन्होंने अत्यधिक सफल आयोजन के लिए बधाई देते हुए कहा कि अब आपका कार्य और भी बेहतर होगा। तकनीक का और भी दक्षता से उपयोग कर जनसेवा कर सकेंगे।
कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, राअअब्यूरो श्री चंचल शेखर ने अपने स्वागत उद्बोधन में राज्य अपराध अभिलेख ब्यूरो द्वारा की जा रही नवीन पहल एवं परियोजनाओं के बारे में विस्तृत रूप से पुलिस महानिदेशक महोदय को अवगत कराया। उन्होंने बताया कि इस दो दिवसीय सेमीनार का मुख्य उद्देश्य विगत एक वर्ष में SPOCs द्वारा किये गये कार्यों की समीक्षा साथ ही उन्हें जिलों में आ रही समस्याओं का निराकरण करना था। इस हेतु समस्त विषयों पर एमपीएसईडीसी (MPSeDC) एवं स्वान (SWAN) के कर्मचारियों के साथ One to One Interaction किया गया।
इस अवसर पर जिलों में किये जा रहे कार्यों का विभिन्न पैमानों पर मूल्यांकन करते हुए सीसीटीएनएस, आईसीजेएस,ई-विवेचना ऐप एवं नफिस आदि में उत्कृष्ट कार्य प्रदर्शन कर रहे SPOCs एवं फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट को पुलिस महानिदेशक द्वारा पुरस्कृत किया गया।
राज्य अपराध अभिलेख ब्यूरो, भोपाल द्वारा सीसीटीएनएस (Crime and Criminal Tracking Network & Systems)के प्रभावी क्रियान्वयन एवं संचालन को सुनिश्चित करने हेतु मध्य प्रदेश के समस्त जिलों मे पदस्थ SPOC (Single Point Of Contact) स.उ.नि.(क.)/प्र.आर(क.) की दो दिवसीय सेमीनार 12 दिसंबर से 13 दिसंबर तक ऑफिसर्स मेस भोपाल में आयोजित किया गया। जिसमे सीसीटीएनएस की गुणवत्ता बढ़ाने, विवेचकों को पारदर्शी विवेचना करने हेतु e-विवेचना ऐप को बेहतर करने एवं नागरिक सेवाओं के संबंध में विस्तृत रूप से चर्चा की गई।
समापन समारोह में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक सीआईडी श्री जी.पी.सिंह, श्रीमती अनुराधा शंकर, श्रीमती प्रज्ञा ऋचा श्रीवास्तव, कमिश्नर भोपाल श्री मकरंद देउस्कर, एम.डी. MPSeDC श्री अभिजीत अग्रवाल, प्रोजेक्ट डायरेक्टर SWAN श्री अंशुल गुप्ता भी सम्मिलित हुए।
कार्यक्रम का संचालन सहायक पुलिस महानिरीक्षक राअअब्यूरो श्री हेमंत चैहान, सहायक पुलिस महानिरीक्षक राअअब्यूरो श्री अखिल पटेल, सहायक पुलिस महानिरीक्षक (अंगुल चिन्ह राअअब्यूरो) श्री रामशरण प्रजापति, सहायक पुलिस महानिरीक्षक (प्रशासन) राअअब्यूरो श्री संदीप मिश्रा एवं सहायक पुलिस महानिरीक्षक (CCTNS) राअअब्यूरो प्रान्जलि शुक्ला का महत्वपूर्ण योगदान रहा।