Type Here to Get Search Results !

जल संरक्षण हेतु जन अभियान परिषद द्वारा किया गया बोरी-बंधान

बेगमगंज। मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद विकासखंड  समन्वयक  हेमलता नरवरिया के मार्गदर्शन में सेक्टर क्रमांक 02  की नवांकुर संस्था ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति ध्वाज के नेतृत्व में ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति सुनेहरा द्वारा ग्राम सुनेहरा के पास दुधई नदी पर जल संरक्षण अभियान अंतर्गत बोरी-बंधान का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें नदी पर लगभग 200 बोरियों के उपयोग से अस्थाई निर्माण कर नदी के जल को एक स्थान पर संरक्षित करने का प्रयास किया गया ताकि ग्रामवासी एवं किसान आवश्यकता अनुसार उसका उपयोग कर सकें।

बोरी बंधान करते प्रशासन  के सदस्य

उक्त कार्यक्रम में परिषद की विकासखंड समन्वयक  सहित सभी नवांकुर संस्थाओं के प्रतिनिधि विवेक तिवारी, प्राण सिंह राजपूत, अरविंद गुर्जर, नीलेश नामदेव, भवानी प्रसाद, परामर्शदाता शुभम दुबे, मनोहर साहू, नरेन्द्र साहू, आनंद तिवारी, नत्थूलाल कुशवाहा, प्रस्फुटन समिति से  रामकिशन लोधी, बीएसडबृलयू,एमएसडब्लयू के छात्र व ग्रामवासी उपस्थित रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.