भोपाल। किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री श्री कमल पटेल ने किसान भाईयों से फसल बीमा योजना में अपनी फसलों का बीमा कराने की अपील की है। उन्होंने आज भोपाल से फसल बीमा योजना के प्रचार-प्रसार के लिये तैयार किये गये रथों को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।
कृषि मंत्री श्री पटेल ने बताया कि दिसम्बर माह के प्रथम सप्ताह में प्रदेश में फसल बीमा सप्ताह मनाया जा रहा है। किसान भाईयों को सुविधा प्रदान करते हुए फसल अधिसूचित रकबे को 100 हेक्टेयर से घटाकर 50 हेक्टेयर कर दिया गया है। फसल बीमा योजना के प्रचार के लिये प्रदेश में 54 प्रचार रथ रवाना किये गये हैं। रथों द्वारा जिलों की प्रत्येक तहसील और ग्राम पंचायतों में फसल बीमा योजना का प्रचार किया जाएगा। किसानों को किसान पाठशाला और संगोष्ठी आयोजित कर बीमा प्रक्रिया एवं दावा राशि के भुगतान के संबंध में जानकारी प्रदान की जायेगी।