मुंबई। बॉलीवुड के पॉपुलर कपल विक्की कौशल और कटरीना कैफ को हाल ही में एक इवेंट में स्पॉट किया गया। दरअसल इवेंट में विक्की अपनी अपकमिंग फिल्म 'गोविंदा नाम मेरा' की एक्ट्रेस कियारा आडवाणी के साथ पहुंचे थे। इस दौरान इवेंट में विक्की के साथ कटरीना नहीं दिखाई दीं, तो पैपराजी उन्हें खोजने लगे। हालांकि अब दोनों का साथ में एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो एक दूसरे को गले लगाते और बात करते हुए नजर आ रहे हैं।
वीडियो में कटरीना वेन्यू में एंट्री करती हुई नजर आ रही हैं, जबकि उनके पति विक्की अवॉर्ड फंक्शन से बाहर निकलते हुए दिखाई दे रहे हैं। अब इस वीडियो को देखने के बाद फैंस कपल पर प्यार बरसा रहे हैं। इवेंट में जहां विक्की ब्लैक सूट में नजर आए। वहीं कटरीना कैफ कलरफुल शिमरी गाउन में दिखाई दीं।