Type Here to Get Search Results !

नगर में आवारा कुत्तों का आतंक नागरिकों ने व्यवस्था करने की मांग सीएमओ से की

बेगमगंज। नगर में इन दिनों आवारा कुत्तों की संख्या तेजी से बढ़ रही है पूर्व में नगर पालिका द्वारा ऐसे कुत्तों का सफाया करवाया गया था। लेकिन अब फिर तेजी से बढ़ रहे कुत्ते आए दिन दुर्घटना का सवब बन रहे हैं। मवेशी भी उनसे सुरक्षित नहीं हैं। नगर के जागरूक नागरिकों ने सीएमओ धीरज शर्मा से शहर के विभिन्न इलाकों में धमाचौकड़ी मचाए हुए आवारा कुत्तों की उचित व्यवस्था कराने की मांग की है।

आवारा कुत्तों का झुंड

नगर के चोर बावड़ी, कबीट चौराहा, मुकरबा, महादेवपुरा, माला फाठक, मुख्य सागर भोपाल मार्ग, दशहरा मैदान आदि इलाकों में आए दिन कुत्ते झुंड में किसी न किसी मवेशी को घायल तो कर ही रहे हैं। वहीं कई लोग भी इन कुत्तों का दंश झेल चुके हैं । कई बाइक सवार अचानक सड़क पर दौड़ रहे कुत्तों से टकराकर घायल होकर अपना उपचार करा चुके हैं। छोटे बच्चों में आवारा कुत्तों को लेकर असुरक्षा की भावना पैदा हो रही है। दूसरे शहरों की घटनाओं को देखकर पालक भी अपने बच्चों की सुरक्षा के प्रति चिंतित नजर आने लगे हैं। और उन्होंने नगरपालिका के सीएमओ धीरज शर्मा से शहर के विभिन्न इलाकों में घूम रहे आवारा कुत्तों का सफाया कराने या फिर पकड़वा कर कहीं  दूर इलाकों में छुड़वाने की मांग की है। मांग करने वालों मैं संतोष कुमार, आसिफ खान, सुंदरलाल, बासित अली, मोहनलाल कुशवाहा, राशिद मंसूरी, उपेंद्र ठाकुर, अबरार मंसूरी, महेंद्र सिंह लोधी, राजू साहू, सोमत सिंह, सलीम मंसूरी, करण विश्वकर्मा, प्रकाश रजक, नवीन शर्मा, आदि प्रमुख है।

इस संबंध में सीएमओ धीरज शर्मा का कहना है कि सफाई दरोगाओं को निर्देशित कर आवारा कुत्तों की व्यवस्था शीघ्र कराई जाएगी।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.