Type Here to Get Search Results !

नानवेज मार्केट संशोधन हेतु नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा

माचलपुर। सोमवार को माचलपुर नायब तहसीलदार को   नट समाज द्वारा  नगर पंचायत द्वारा चयनित नानवेज मार्केट को बदलने हेतु कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि नगर पंचायत द्वारा   शमशान के निकट भूमि पर मीट मार्केट लगाने की बात कही जा रही है जिससे यहां निवासरत नागरिकों में  आक्रोश  है।

सोमवार को नट समाज के अनेक व्यक्तियों द्वारा आक्रोश व्यक्त करते हुए माचलपुर नायब तहसीलदार को   ज्ञापन सौंपकर उक्त मीट  मार्केट को परिवर्तन करने की बात कही। इसके पहले भी  यह  मामला सामने आया था जिसमें गायत्री परिवार द्वारा 18 अक्टूबर को ज्ञापन दिया था। लेकिन माचलपुर नगर पंचायत सही जगह चयन करने में नाकाम रही।

जब गायत्री परिवार वालों ने ज्ञापन दिया था तब स्थान परिवर्तन करने की बात कही थी लेकिन अभी तक नगर परिषद माचलपुर  द्वारा दूसरी जगह का अवलोकन नहीं किया जहां मीट मार्केट लगाया जा सके। बल्कि जहां पर लोग बसे हुए हैं वहीं पर मीट मार्केट लगाने की बात कही जा रही है जिससे लोगों में आक्रोश है। ज्ञापन देने वालों में  कमल,  हरिसिंह इंदरसिंह, बालचंद, बजरंग, प्रेम सिंह, फूल सिंह, उमराव सिंह ,बजे सिंह, राधेश्याम, कल्याण ,बलवंत, प्रभु लाल, राहुल, उमराव, आकाश, धीरज ,कैलाश ,विष्णु फूल सिंह एवं समस्त  अनुसूचित जाति नट समाज  बंधु उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.