बेगमगंज। परिवार परामर्श केंद्र में एसडीओपी सुनील कुमार बरकड़े के मार्गदर्शन में केंद्र के सदस्यों द्वारा पति-पत्नी के बीच विवाद के एक मामले में समझौता कराकर परिवार को टूटने से बचाया।
परिवार परामर्श केंद्र में पति पत्नी के बीच हुआ समझौता |
परिवार परामर्श केन्द्र के अंतर्गत पुष्पेन्द्र पिता कोंदू लाल सिलवानी व लक्ष्मी बाई पिता रामसेवक अहिरवार बेगमगंज में कुछ समय से आपसी मन-मुटाव चल रहा था, मनमुटाव इतना अधिक बड़ा की पति पत्नी के एक साथ रहना दुश्वार हो गया तब महिला अपने पिता के पास आकर रहने लगी और मामला परिवार परामर्श केंद्र में पहुंच गया जहां पर केंद्र के सदस्यों के प्रयास से समझाइश देने पर दोनो पति-पत्नि आपसी मन मुटाव भुलाकर साथ रहने तैयार हुए।
पति पत्नि का समझौता कराने में एसडीओपी सुनील कुमार बरकड़े की विशेष भूमिका रही तथा परिवार परामर्श केन्द्र के सदस्य सविता भार्गव, बिन्देश्वरी श्रीवास्तव, शैलेन्द्र सिंह, मिथलेश शर्मा ने समझौता कराने में विशेस सहयोग किया।