मुंबई। एक्टर अरबाज खान की गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एंड्रियानी हाल ही एक बड़े हादसे से बच गईं। रोड क्रॉस करते वक्त वो दो गाड़ियों के बीच में आ गईं। जॉर्जिया अभी आगे निकलती कि गाड़ी वाले ने बैक गेयर लगाकर पीछे कर दिया। जॉर्जिया ने तभी जोर से गाड़ी की डिग्गी पर हाथ मारा जिससे गाड़ी में बैठा ड्राइवर समझ गया कि पीछे कोई है। ड्राइवर ने तुरंत ब्रेक लगा दिया जिसकी वजह से जॉर्जिया घायल होते-होते बच गईं। हालांकि इस वीडियो के वायरल होते ही सोशल मीडिया यूजर्स ने जॉर्जिया को मलाइका के नाम पर ट्रोल करना शुरू कर दिया।
जॉर्जिया एंड्रियानी के इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स के तरह-तरह से रिएक्शन्स आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- 'कार मलाइका चला रही होगी।' वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा- 'मल्ला का ड्राइवर कार चला रहा है।'