बेगमगंज। मोबाइल पर विभिन्न प्रकार की जानकारी हासिल करके खाते से पैसे निकालने की घटनाएं अब आम हो चुकी हैं ।अब बिना जानकारी मांगे ही खाते से पैसे निकलने और यह दबाव बनाना कि मेरे पैसे आपके खाते में चले गए हैं वापस करो की घटना सामने आने पर संबंधित द्वारा थाने में लिखित रिपोर्ट की गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम भैंसवाई कला निवासी ओमकार यादव पुत्र बैजनाथ यादव ने लिखित रिपोर्ट में बताया कि बुधवार की शाम करीब पोने सात बजे उसके मोबाइल पर मैसेज आया कि खाते से ₹5062 निकल गए हैं उसके तत्काल बाद एक व्यक्ति का फोन आया जिसका ट्रूकॉलर पर हरी प्रजापति नाम आ रहा है ने कहा कि भूल से हमारे ₹2248 आपके खाते में चले गए हैं उन्हें लौटा दो जिस पर दोनों के बीच वाद विवाद हुआ बैंक में भी शिकायत की गई बैंक द्वारा एक नंबर दिया गया जिस पर भी शिकायत दर्ज कराई गई लेकिन राशि वापस नहीं हुई तब बैंक वालों के कहने पर थाने में लिखित रिपोर्ट की जाकर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई कर राशि वापस दिलाने की मांग की गई है। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि एयरटेल के नंबर से उक्त राशि का आहरण किया गया है।
उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व लोगों से ओटीपी पूछ कर या लॉटरी खुलने का झांसा देकर खाते से पैसे निकालने की कई घटनाएं घटित हो चुकी हैं यह पहली घटना सामने आई है जिसमें किसी तरह का झांसा नहीं दिया गया और खाते से राशि निकल गई जिसको लेकर ओमकार यादव बैंक वालों से शिकायत कर रहा है कि जब किसी भी तरह की कोई जानकारी उसके द्वारा नहीं दी गई तो खाते से राशि कैसे निकल गई कुल मिलाकर बैंक वाले भी मामले की जांच कर रहे हैं पुलिस ने भी मामला संज्ञान में लिया है।