Type Here to Get Search Results !

इंडियन आयल ने करवाई बाइक रैली

भोपाल। इंडियन आॅइल कॉर्पोरेशन ने भोपाल राइडर्स कम्युनिटी के सहयोग से बाइक रैली का आयोजन किया, जोकि मैसर्स लेक सिटी फ्यूल स्टेशन से शुरू हुई। इस रैली को अशोक कुमार सिंह, मुख्य महाप्रबंधक (वित्त विभाग),मध्य प्रदेश राज्य कार्यालय और विनोद कुमार पंचपाल, मंडल खुदरा बिक्री प्रमुख, भोपाल मण्डल ने अन्य वरिष्ठ अधिकारियों, डीलरों और ग्राहकों की उपस्थिति में झंडी दिखाकर रवाना किया। इस आयोजन को लेकर बताया गया कि 1 दिसम्बर 2022 को एक्सपी-100 लॉन्च के एक वर्ष पूरा होने की याद में एक्सपी-100 दिवस के रूप पूरे भारत में मनाया गया। एक्सपी-100 100आॅक्टेन वाला एक 'बेस्ट-इन-क्लास' प्रीमियम पेट्रोल है जो बेहतर त्वरण प्रदान करता है, ईंधन की बचत को बढ़ाता है और इंजन के जीवनकाल में वृद्धि के साथ बेहतर संचालन क्षमता प्रदान करता है।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.