Type Here to Get Search Results !

समिति सदैव समर्पण भाव से समाज की सेवा करती रहेगी:- स़तोष कंडया

बेगमगंज। सियावास मानव सेवा समिति की समीक्षा बैठक सेवानिवृत शिक्षक प्रदीप सोनी 'शून्य ' के निवास पर  समिति के अध्यक्ष संतोष कंड्या की अध्यक्षता में आयोजित की गई। महामंत्री ऋषिराज शर्मा ने विगत दिनों सम्पन्न हुई श्रीमदभगवत कथा ज्ञान गंगा यज्ञ मे समिति द्वारा पेयजल की उत्तम व्यवस्था हेतु आभार व्यक्त करते हुए प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। कोषाध्यक्ष रमेश भार्गव ने दानदाताओं के प्रति आभार मानते हुए आय व्यय का लेखा प्रस्तुत किया। प्रदीप सोनी ने समिति के पंजीयन हेतु उद्देश्यों पर चर्चा की, पंजीयन की औपचारिकताओं और नियमों को शिक्षक इमरत लाल साहू ने समझाया।

बैठक मैं उपस्थित लोगों का

नगर  में पॉलीथिन के उपयोग को रोकने हेतु रमेश भार्गव ने मयंक सिंघई के सहयोग से थैला  बाँटने एवं इस हेतु जनजागरूकता अभियान चलाने की बात कही। संतोष कंड्या ने अपने अध्यक्षीय  उदबोधन  में कहा, समिती सदैव समर्पण भाव से समाज की सेवा करती रहेगी।

बैठक में समिति के संरक्षक विद्यान्नद शर्मा, कन्हैयालाल साहू, देवनारायण शर्मा, राजेश साहू, अभिलाष श्रीवास्तव, राकेश सोनी, दशरथ सिंह ठाकुर, मनोज पाठक, सुनील शर्मा, रामगोपाल नेमा, कृष्णा विट्टू यादव पत्रकार, सहित सभी सदस्य उपस्थित थे। अंत में कार्यक्रम के प्रति आभार व्यक्त प्रदीप सोनी द्वारा किया गया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.