बेगमगंज। सर्द मौसम में जब लोग गहरी नींद सो रहे थे तब चोरों ने इस मौके का फायदा उठाते हुए कृषि उपज मंडी के पास विक्की ऑटो पार्ट्स की दुकान के ताले तोड़कर नगद एवं सामान चुरा ले गए वहीं 3 सीसीटीवी कैमरे भी तोड़ दिए सुबह घटना की जानकारी लगने पर दुकान मालिक ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बारीकी से घटनास्थल की जांच की और अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
विक्की ऑटो पार्ट्स जहां पर चोरी हुई |
प्राप्त जानकारी के अनुसार पार्षद प्रवीण जैन पिन्टू की विक्की ऑटो पार्ट्स की दुकान जो भोपाल रोड कृषि उपज मंडी के पास स्थित है रात्रि में अज्ञात चोरों ने दुकान में लगे 3 सीसीटीवी कैमरे तोड़ दिए और पड़ोस में नाहर हार्ड वेयर के कैमरों के लेंस नीचे की तरफ कर दिए उसके बाद शटर के दोनों ताले तोड़ कर दुकान की दराज में रखे करीब 15 हजार रुपए नगद और कुछ सामग्री चुरा कर ले गए। घटना की जानकारी सुबह लगी जब लोगों ने दुकान के ताले टूटे देखे तो प्रवीण जैन को सूचित किया जिन्होंने आकर दुकान की स्थिति को देखा और थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है पुलिस अज्ञात चोरों की तलाश में जुटी हुई है।
उल्लेखनीय है कि करीब 1 साल पूर्व नाहर हार्डवेयर पर भी चोरों ने धावा बोला था और डोरी आदि के बंडल चुरा ले गए थे। जिस तरफ दुकाने हैं वहां पर लोगों का रेहवास नहीं है सामने की तरफ की पट्टी में लोग निवास करते हैं जिससे चोरों को ताले तोड़ने में आसानी हुई वही सर्द मौसम होने के कारण लोग वैसे भी गहरी नींद में थे जिससे उन्हें किसी तरह की आहट या ताले तोड़ने की आवाज सुनाई नहीं दी।