बेगमगंज। किसानों की खाद बिजली आदि की समस्या को लेकर सुल्तानगंज ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा महामहिम राज्यपाल के नाम का ज्ञापन नायब तहसीलदार अताउल्लाह खान को सौंप कर समस्याओं का शीघ्र निराकरण करने की मांग की गई है।
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सुल्तानगंज द्वारा पूर्व घोषणा के अनुसार बारिश होने व मौसम सर्द होने के बावजूद बस स्टैंड से रैली की शक्ल में नारेबाजी करते हुए तहसील कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपकर जल्द से जल्द यूरिया खाद, सिंचाई के लिए भरपूर बिजली प्रदाय करने लो वोल्टेज की समस्या का समाधान करने और आवारा मवेशीयों की समस्याओं को दूर किए जाने की मांग की है।
ज्ञापन सौंपते कांग्रेसी |
आपको बता दें कि क्षेत्र के किसानों को सिंचाई के लिए बिजली पर्याप्त मात्रा में नहीं मिल रही है और लो वोल्टेज के कारण सिंचाई उपकरण आए दिन जल रहे हैं किसान मौखिख व लिखित रूप में कई बार शासन प्रशासन को अवगत करा चुके हैं। उसके बावजूद भी समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। पर्याप्त बिजली नहीं मिलने से किसानों की सिंचाई पिछड़ गई है और किसानों को पर्याप्त मात्रा में यूरिया खाद भी नहीं मिल पा रहा है। वहीं सुल्तानगंज क्षेत्र में आवारा मवेशी सैकड़ों की संख्या में घूम रहे हैं जो रातों में किसानों की फसलों को चौपट कर रहे हैं जिससे किसानों में काफी आक्रोश है। उक्त समस्यों को लेकर कांग्रेस पार्टी ने शीघ्र समाधान की मांग को लेकर आंदोलन करते हुए राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा है और चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा ।
ज्ञापन सौंपने वालों में सुल्तानगंज ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष नत्थू सिंह ठाकुर, किसान कांग्रेस प्रदेश महामंत्री कंछेदीलाल शर्मा, वरिष्ठ इनका नेता मुन्ना राजा, बैजनाथसिंह एड. , युवा नेता राजेन्द्र यादव, अन्नू शुक्ला, ऊदल सिंह, बृजेश पांडे, ओंकार सिंह, दरयाव सिंह, वीर सिंह, अभिषेक जैन, कौशल किशोर शर्मा, सतीश जैन, जसवंत यादव, श्रीवन गोस्वामी, पन्नालाल अग्रवाल, दीनदयाल सेन, रामस्वरूप रजक सहित अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ता शामिल थे।