Type Here to Get Search Results !

उमरा यात्रा पर दुआओं के साथ किया रवाना

बेगमगंज। हर एक मुसलमान की तमन्ना होती है कि वह काबा शरीफ की जियारत करें और रोजा ए मुबारक पर हाजिरी दे, इन्हीं तमन्नाओं के साथ नगर से  6 महिला पुरुष उमरा यात्रा के लिए  रवाना हुए। जिन्हें मरकज वाली मस्जिद में हाजी सैयद शाकिर अली ने सफर के आदाब  और वहां पहुंचकर किए जाने वाले कार्यों के बारे में समझाइश दी, वहीं मस्जिद के इमाम मौलाना सामिद खां नदवी ने सफर में आसानीयां और कुबूलियत की दुआ कराई व तलबिया पढ़ा कर मस्जिद से नगरपालिका तक पैदल रवाना किया। रास्ते में सभी मजहब के बेशुमार लोगों ने हार पहनाकर उमरा यात्रियों का स्वागत किया। वही पुराना बस स्टैंड पर युवा कांग्रेस नगर अध्यक्ष मुजाहिद अहमद के नेतृत्व में युवाओं ने फूल मालाओं से स्वागत करते हुए मुंह मीठा कराया।

उमरा पर जाने वालों को रवाना करने जाते हुए

उमरा यात्रा पर जाने वालों में बाबू अली उर्फ छोटे मुन्ने अली दाना और उनकी पत्नी, सगीर खां मंसूरी कुआं वाले अपनी मां के साथ रवाना हुए । जो भोपाल से ट्रेन द्वारा दिल्ली और मुंबई पहुंचेंगे वहां से बाई प्लेन मक्का शरीफ पहुंचकर उमरा करेंगे। वहीं किश्वर पटेल अपनी पत्नी के साथ शुक्रवार को रवाना होंगे। उमरा यात्रियों का गैरतगंज में मोहम्मद मियां ठेकेदार और गड़ी में जाकिर खां मंसूरी के नेतृत्व में दर्जनों लोगों ने फूल मालाओं से स्वागत कर अपने लिए दुआओं की दरखास्त की।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.