Type Here to Get Search Results !

पानी की समस्या के समाधान को लेकर ज्ञापन सौंपा

बेगमगंज। जनपद क्षेत्र के ग्राम पंचायत सुनवाहा मैं अनुसूचित जाति अहिरवार वार्ड के निवासी शुद्ध पेयजल के लिए बीते कई महीनों से परेशान हैं जबकि ग्राम पंचायत में नल जल योजना लागू है और लाखों की लागत से टंकी भी बनी है जिससे ग्राम में नियमित जल सप्लाई की जा रही है लेकिन अनुसूचित जाति वार्ड में जल सप्लाई नहीं की जा रही है। जिसको लेकर निवासियों ने पंचायत सचिव को ज्ञापन सौंपकर शीघ्र पेयजल व्यवस्था कराने की मांग की है ।

मोहल्ले में निवास करने वाले अधिकतर गरीब मजदूर महिला पुरुष वृद्ध बीमारी से पीड़ित पानी के लिए मजबूरी में कोसों दूर पैदल चलकर कुआं हेड पंप से पानी भरकर सिर पर रखकर लाते हैं पीड़ित गरीब मजदूर लोगों की समस्या को सुनने वाला कोई नहीं है आजादी के 75 वर्ष बीत जाने के बाद भी इन लोगों की मूलभूत समस्याओं पर कोई ध्यान देने वाला नहीं है सिर्फ चुनाव के समय राजनेता वोट लेने के लिए यहां पहुंचते हैं और तरह-तरह के लुभावने वादे कर वोट लेकर फिर कोई इनकी समस्या नहीं सुनता यहां नागरिक पानी की अभाव के कारण बहुत परेशान हैं साथ ही स्वास्थ्य सुविधा समय पर ना उपलब्ध होने के कारण यहां के बाशिंदे तरह-तरह की बीमारियों से ग्रसित भी हैं इन्हीं मूलभूत समस्याओं को हल करवाने के लिए सुनवाहा अनुसूचित जाति अहिरवार समाज के नागरिकों ने ग्राम पंचायत सचिव को एक ज्ञापन सौंपा है जिसमें उन्होंने शीघ्र जल सप्लाई करवाने की मांग की गई है समस्या का समाधान ना होने की स्थिति में  मंदिर क्षेत्र के रहवासियों ने आंदोलन करने की चेतावनी दी है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.