आयुष्मान कार्ड सहित कई योजनाओं की समीक्षा की
जनपद सीईओ ग्राम पंचायतों का निरीक्षण करते हुए |
बेगमगंज। जनपद पंचायत सीईओ आशीष जोशी द्वारा विकास खंड की कई ग्राम पंचायतों का निरीक्षण कर शासन की विभिन्न योजनाओं विशेष कर आयुष्मान कार्ड योजना के क्रियान्वयन की जानकारी ली तथा कई ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और उनका निदान करने के लिए संबंधितो को निर्देश दिए।
जनपद सीईओ श्री जोशी ने ग्राम पंचायत सुमेर, कल्याणपुर, कोकलपुर हप्सिली, पांडाझिर, तुलसीपार, घोघरी पहुँचकर भारत सरकार की आयुष्मान योजना के पात्र परिवार के आयुष्मान कार्ड रात हो जाने के बावजूद अपने सामने बनवाए। आयुष्मान कार्ड बनवाने में पात्र हितग्राहियों को आ रही समस्या का मौके पर ही निराकरण कराया ।
जनपद सीईओ आशीष जोशी ने बताया कि विकासखंड की सभी ग्राम पंचायतों में आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं हमारा प्रयास है कि अधिक से अधिक पत्र हितग्राही पंचायत भवन पहुंचकर अपना आयुष्मान कार्ड बनवाएं एवं योजनाओं का लाभ लें। यहां तक की जिन लोगों के नाम सूची में नहीं है लेकिन उनके पास राशन कार्ड की पात्रता पर्ची है ऐसे सभी लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं मैं स्वयं प्रत्येक ग्राम पंचायत में पहुंचकर निर्माण कार्यों सहित अन्य जन हितेषी योजनाओं की जानकारी ले रहा हूं। देर रात्रि तक मेरे द्वारा कई ग्राम पंचायत भवनों का निरीक्षण किया और आयुष्मान कार्ड सहित जन हितेषी योजनाओं निर्माण कार्यों का समीक्षा की यह प्रक्रिया लगातार चलती रहेगी।