Type Here to Get Search Results !

आगर मालवा पहुंचकर भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए सतपाल पलिया कहा राहुल गांधी अद्भुत प्रेरक व्यक्तित्व

किसानों की समस्याएं सुनी, समझी बल्कि मंच से उन्हें आवाज भी दी ।

सोहागपुर। हाल ही में मध्यप्रदेश से भारत यात्रा की विदाई से पूर्व आगर मालवा पहुंचकर मित्रों सहित यात्रा में शामिल हुए  क्षेत्र के पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल पलिया ने राहुल गांधी से मुलाकात को एक अनूठा और अद्भुत अनुभव चाहते हुए कहा कि उनसे मिलने के बाद हर व्यक्ति ऊर्जा और उत्साह से लबरेज हो उठता है

उन्होंने आगे चर्चा में कहा कि राजनीतिक नेता या पदाधिकारी कहलाने अथवा होने से अधिक में किसान होना और कहलाना पसंद करता हूं यह बात मैं पत्रकार मित्रों से भी कहता हूं । धार्मिक राजनीतिक और सामाजिक तीनों अलग-अलग  क्षेत्र हैं और तीनों की अलग महत्ता  और उपयोगिता है यह बात पीपुल्स समाचार से चर्चा के दौरान करते हुए सोहागपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य सतपाल पलिया ने कहा कि मैं  वस्तुतः किसान पृष्ठभूमि से आता हूं फसल उगाने पालने से लेकर बेचने तक किसानों को जिन बेशुमार परेशानियों का सामना करना पड़ता है उनका भुक्तभोगी मैं भी हूं ।

आज खाद बिजली पानी सभी की परेशानियां किसान को उठानी पड़ रही है और अपनी ही फसल का मूल्य तय करने का अधिकार उसके पास नहीं है यह सबसे बड़ी विडंबना है । श्री पलिया ने बताया कि हाल ही में आगर मालवा में श्री राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने तथा उनसे चर्चा का अवसर मिला । हमने प्रदेश के किसानों की समस्याएं उनसे साझा की और  क्षेत्र में अपनी तरफ से किए जा रहे प्रयासों की उन्हें जानकारी दी । 

राहुल जी ने हमारी बातों को ध्यान पूर्वक ना सिर्फ सुना बल्कि इसके बाद उन्होंने हमारी कही गई बातों को ध्यान में रखते हुए किसानो की समस्या मंच से भी तत्काल उठाते हुए अपनी आवाज दी । युवा किसान और नेता सतपाल पलिया ने बताया कि राहुल गांधी जी से मिलना अपने आप में एक अद्भुत अनुभव है उनसे मिलने और बात करने के बाद हम एक विशेष ऊर्जा और उत्साह से लबालब हो चुके हैं। उल्लेखनीय है कि कांग्रेस की राजनीति करने के अलावा सतपाल समाज सेवा के क्षेत्र में भी सक्रिय बने रहते हैं हाल ही में उन्होंने स्वास्थ्य शिविर लगवा कर ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच आदि करवाई और आवश्यक स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराई । 

कृषक पृष्ठभूमि से आने के धार्मिक आयोजन आदि में भी उनकी रूचि बनी रहती है । पिछला चुनाव बहुत कम मतों से हारने के बाद भी वह लगातार क्षेत्र में सक्रिय बने रहे हैं और  अभी भी उनकी सक्रियता बनी हुई है  ।  ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा कर ग्राम वासियों की समस्याओं को समझना उठाना और हल कराना दिनचर्या में शामिल है कई समस्याओं का समाधान तो वे शासन व्यवस्था से हटकर अपने बूते पर ही करवा लेते हैं फिलहाल किसानों की खाद बिजली और बोनी की समस्याओं में उलझे हुए हैं और इसी सिलसिले में लगातार संपर्क में भी बने हुए हैं 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.