Type Here to Get Search Results !

आवास योजना के तहत कराया गृह प्रवेश

बेगमगंज। सरकार की योजना है कि सभी गरीबों के घर पक्के हो इसके लिए प्रधानमंत्री आवास योजना चलाई गई है जिसके तहत आज नगर में 90 आवास पूर्ण होने पर उक्त सभी का गृह प्रवेश विधि विधान के साथ नपा अध्यक्ष संदीप लोधी ने पार्षदों और नगर पालिका के कर्मचारियों के साथ संपन्न कराया।

गृह प्रवेश कराते हुए

विभिन्न वार्डों में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पूर्व में भी सैकड़ों मकान बन चुके हैं अभी जिन 90 लोगों के मकान पूर्ण हो चुके हैं उनके खातों में पूरी राशि भी डाली जा चुकी है जब उनके घरों में गृह प्रवेश कराने के लिए नगरपालिका की टीम पहुंची तो सभी हितग्राही और उनके परिजन प्रसन्न नजर आए और उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  का आभार व्यक्त किया कि आज उनके प्रयासों से उन्हें पक्का मकान मिल सका है। उन्होंने नगर पालिका परिषद के विकास कार्यो की भी भूरी भूरी प्रशंसा की। गृह प्रवेश कार्यक्रम में लोगों ने अपने मकानों के मुख्य द्वार को सजाया था रिबिन काटकर और विधि विधान से पूजा पाठ कर गृह प्रवेश कार्यक्रम संपन्न हुआ।

गृह प्रवेश कार्यक्रम में नपा अध्यक्ष संदीप लोधी,  उपाध्यक्ष सुदर्शन घोसी पार्षद गण क्रमश: अजय सिंह जाट, अजय जैन, बृजेश लोधी, लोक राज सिंह ठाकुर, महेश साहू, ओमकार यादव, संदीप विश्वकर्मा, अंशुल महाराज, गुलाब रजक, घासीराम राज, प्रवीण जैन, नगर पालिका के वार्ड प्रभारी दिनेश पाटकर, राकेश अहिरवार, सूरज प्रसाद, शिवप्रसाद, पत्रकार सतीश दुबे, आकाश गोयल, सहित अनेको लोग मौजूद थे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.