बेगमगंज। स्वास्थ्य से संबंधित सरकार की महत्वपूर्ण योजना आयुष्मान के कार्ड पात्र हितग्राहियों को बनाकर दिए जाने हेतु शासन के निर्देश पर नगर पालिका द्वारा वार्ड ग्यारह, पन्द्रह, सोलह, सतरह, अठारह मैं वार्ड प्रभारी विजय गोगलिया के नेतृत्व में कैंप आयोजित कर करीब 100 लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए।
आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए लगा शिविर |
इस अवसर पर नपा कर्मी सतीश सक्सेना, अमन गोगलिया, सोनू घेघट, टीकाराम रैकवार, अ. रज्जाक खां ने लिस्ट के अनुसार कार्ड बनाने की कार्रवाई की। इस अवसर पर पार्षद प्रतिनिधि रवि कुमार राज, पार्षद लोकराज ठाकुर, राजेश यादव, ओमकार यादव ,महेश साहू आदि मौजूद रहे।