Type Here to Get Search Results !

मावठे की बारिश से किसानों के चेहरे खिले वही खरीदी केंद्रों पर धान भीगी

बेगमगंज। 2 दिन से आसमान पर छाए बादल आखिरकार सुबह के समय बरस पड़े जिससे चारों ओर पानी ही पानी हो गया। मावठे की बारिश से किसानों के चेहरे खिल उठे और फसलों की सिंचाई के लिए उनका हजारों रुपए का डीजल बिजली बच गई। वहीं बारिश होने से मौसम सर्द हो गया दिन में ही लोगों को ठिठुरन महसूस होने लगी और जगह-जगह लोग आग जलाकर सर्दी से बचने का प्रयास करते नजर आए। वहीं दूसरी ओर कृषि उपज मंडी में व्यापारियों द्वारा खरीद कर रखी गई धान व अन्य  जिन्स बारिश के कारण भीग गई, जिससे व्यापारियों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है । कुछ किसानों की धान भी भीगी है लेकिन अधिकतर ने अपनी ट्रैक्टर ट्रालीयां कृषि उपज मंडी मैं बने शेड के नीचे नीलामी के लिए खड़ी करदीं थी तो कुछ ने मौसम के मिजाज को भांपते हुए प्लास्टिक की पन्नी या त्रिपाल से धान को सुरक्षित कर लिया था। लेकिन सैकड़ों क्विंटल धान आदि जो खुले आसमान के नीचे व्यापारियों की रखी थी वह बारिश से भीग गई है।

मावठे की बारिश से व्यापारियों की धान भीगी

बारिश सुबह करीब 4 बजे से शुरू हुई और दिन में भी बूंदाबांदी होती रही। बारिश के कारण स्कूल जाने वाले बच्चों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा। मौसम सर्द होने से कम ही  लोग घरों से निकले।  जरूरतमंद लोग ही सामान की खरीदारी करते नजर आए।

किसान प्रदीप दुबे ध्वाज, पृथ्वी सिंह ढिमरोली, महफूज पायलट सागोनी, कमलेश यादव कीरतपुर, रफीक मंसूरी, अशफाक अली सुमेर, सौरभ यादव घोगरी, अजहर पटेल तुलसीपार, अवधेश गौर फतेहपुर,संजय गौर हप्सिली, राजेंद्र पटेल देवलापुर, भगवान सिंह सोलंकी सुमेर, बलदार खां मंसूरी बेरखेड़ी, गोविंद सिंह कल्याणपुर आदि का कहना है कि बारिश से सभी फसलों को लाभ है किसानों का सिंचाई में लगने वाला काफी पैसा बारिश के कारण बच गया है। वहीं मौसम विभाग ने 2 दिन तक इसी तरह मौसम रहने की चेतावनी दी है। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.