बेगमगंज। नगर पालिका चुनाव से पहले प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने खुले मंच से दुर्गा नगर में विद्युत सब स्टेशन स्थापित करने की घोषणा की थी जिसको लेकर कुछ लोग चिन्हित जगह पर अतिक्रमण नहीं हटाकर कहीं और विद्युत स्टेशन ले जाने की सुगबुगाहट का पता चलते ही क्षेत्र के सरपंचों ने एक लिखित आवेदन क्षेत्रीय विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री ठाकुर रामपाल सिंह राजपूत को सौंप कर दुर्गा नगर में ही विद्युत सब स्टेशन स्थापित कराने की मांग की है।
दुर्गा नगर व आसपास के क्षेत्र में लो वोल्टेज की समस्या से परेशान किसान बिजली घर का घेराव भी कर चुके हैं और अब जबकि क्षेत्र में विद्युत सब स्टेशन का निर्माण होना है तो कुछ लोग अतिक्रमण नहीं हटा रहे हैं ताकि विद्युत सबस्टेशन कहीं और भेज दिया जाए। दुर्गा नगर में ही विद्युत सब स्टेशन स्थापित करने को लेकर सरपंच- महुआखेड़ा कला, धवाज सरपंच ,खिरेटी सरपंच, मरखेड़ा टप्पा सरपंच सहित कई किसान विधायक रामपाल सिंह मिले और उन्हें लिखित हस्ताक्षर युक्त आवेदन देकर मांग रखी है कि जिस स्थान पर विद्युत सब स्टेशन का निर्माण किया जाना है उक्त जगह पर अतिक्रमण कुछ लोगो का पाया गया है। जिसे तत्काल हटवाकर विद्युत सब स्टेशन के निर्माण का रास्ता साफ करायि जाए ताकि क्षेत्र के लोगों को लो वोल्टेज की समस्या से निजात मिल सके ।
क्षेत्रीय विधायक से मुलाकात कर आवेदन सौंपने वालों में रघुनंदन सिंह, रानी बाई, अजहर खां, मुन्नालाल, प्राण सिंह, चैन सिंह, छोटेलाल, शिवदयाल, रामलाल, पन्नालाल, जगराज सिंह मुन्नालाल, रघुराज सिंह, आदि प्रमुख हैं।