मुंबई। नोरा फतेही ने जैकलीन के खिलाफ बीते सोमवार को मानहानि का मुकदमा दायर कर दिया है। जिसके बाद से सुकेश चंद्रशेखर ठगी मामले में नोरा और जैकलीन फर्नांडीज आमने-सामने आ गई हैं। जैकलीन के अलावा नोरा ने 15 मीडिया हाउसेस पर भी मानहानि का केस किया है। याचिका में नोरा ने खुद पर लगे सभी आरोपों को गलत बताया, साथ ही दावा किया कि उन्होंने सुकेश से कोई भी गिफ्ट्स नहीं लिए हैं। नोरा ने याचिका में लिखा- उनके प्रतिद्वंदी उनकी सक्सेस देखकर जलते हैं, यही वजह है कि वो लोग उनके करियर को खराब करना चाहते हैं।
नोरा ने दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में यह मुकदमा तब दायर किया है, जब हाल ही में जैकलीन ने PMLA कोर्ट में जैकलीन ने लिखित में दिया था कि ED ने उन्हें फंसाया है, जबकि नोरा फतेही जैसे सेलेब्स ने भी सुकेश चंद्रशेखर से गिफ्ट लिए, लेकिन ED ने उन्हें गवाह बना दिया।