बेगमगंज। दुकान पर सामान खरीदने आए ग्राहक का मोबाइल दुकान पर ही छूट गया जिसे संबंधित व्यक्ति ढूंढता रहा। दुकानदार ने ग्राहक को मोबाइल लौटा कर ईमानदारी की मिसाल पेश की।
सुनील नेमा मोबाइल लौटाते हुए |
प्राप्त जानकारी के अनुसार फर्सी रोड स्थित गुरुकृपा किराना स्टोर पर एक ग्राहक दीपेश रैकवार कुछ सामान खरीदने आया था भुगतान करते समय मोबाइल काउंटर पर रख दिया और भूल कर चला गया। दुकानदार की नजर पड़ी तो उन्होंने मोबाइल को उठा कर रख लिया। दीपेश जब घर पहुंचा तो मोबाइल पास नहीं होने पर परेशान हो गया और यहां वहां ढूंढता रहा। मोबाइल में लॉक डला होने के कारण दुकान संचालक भी संबंधित के बारे में किसी को फोन नहीं लगा पाए । शाम के समय दीपेश रैकवार मोबाइल की जानकारी लेते हुए किराना दुकान की तरफ आए तब गुरुकृपा किराना स्टोर के मालिक सुनील नेमा ने आवाज देकर बुलाया और बताया कि आप मोबाइल दुकान पर छोड़ गए थे। सुनील नेमा ने दीपेश रैकवार को उनका गुमा हुआ मोबाइल वापस कर ईमानदारी की मिसाल पेश की जिसकी सभी लोग भूरी भूरी प्रशंसा कर रहे हैं।