Type Here to Get Search Results !

गौशाला के शुभारंभ से सुल्तानगंज वासियों को आवारा मवेशियों से मिलेगी निजात

बेगमगंज। सुल्तानगंज क्षेत्र के लोग सड़कों पर वितरण करते आवारा मवेशियों को लेकर काफी परेशान थे । गांव गांव सहित सुल्तानगंज में काफी संख्या में आवारा मवेशी किसानों की फसलों को बर्बाद कर रहे थे। जिसको लेकर कई बार ज्ञापन बाजी भी की गई, अब कहीं जाकर टेकापार करण सिंह पंचायत अंतर्गत ग्राम बेरसला में गौशाला का शुभारंभ स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा कर दिया गया है जिससे किसानों को कुछ राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

मधुसूदन गौशाला के शुभारंभ का

जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत टेकापार करनसिंह अंतर्गत बेरसला गांव में एक सौ बीस गौवंश की क्षमता वाली मधुसूधन गौशाला का शुभारंभ अवसर पर  गोवंश के प्रथम प्रवेश कार्यक्रम में  विधायक रामपाल सिंह राजपूत के निज सचिव भोला शंकर पाराशर, नायब तहसीलदार अताउल्लाह खान, भाजपा नेता बृजेंद्रसिंह बड़ेदा ,देशराज सिंह तोमर,  राजकुमार यादव आदि कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

आपको बता दें कि लावारिस गोवंश से किसान काफी परेशान थे। दिन रात जाग कर अपने खेतों की रखवाली करने के बावजूद भी किसानों की सैकड़ों एकड़ की फसल लावारिस गोवंश  द्वारा नष्ट की जा रही थी  समस्या के समाधान के लिए विधायक के निज सचिव पाराशर से क्षेत्रीय लोगों ने गौशाला संचालित करवाने की मांग की निज सचिव ने किसानों की समस्या पर संज्ञान लेते हुए तीसरे दिन ही गौशाला का शुभारंभ करवा दिया जिससे क्षेत्र के लोगों में खुशी है और उन्हें उम्मीद है कि कुछ हद तक उन्हें इसका लाभ मिलेगा।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.