Type Here to Get Search Results !

विधानसभा भले सांची है पर घर मेरा बेगमगंज भी है इसीलिए हम स्वास्थ्य के क्षेत्र में कोई कमी नही रहने देंगे: स्वास्थ्य मंत्री

जल्दी ही कांग्रेस ढूंढो यात्रा निकालने की तैयारी करनी चाहिए राहुल गांधी को क्योंकि हर छोटे बड़े चुनाव में जनता ने नकार दिया है: रामपाल सिंह

स्वास्थ्य मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक ने लगभग 6 करोड़ के विकास कार्यों का किया लोकार्पण एवं भूमि पूजन

बेगमगंज।  स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी एवं क्षेत्रीय विधायक रामपाल सिंह द्वारा सिलवानी तहसील के ग्राम सियरमऊ में 164.92 लाख रू की लागत से बनने वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं बेगमगंज तहसील के कस्बा सुल्तानगंज में 3 करोड़ 99 लाख रुपए की लागत से बनने वाले समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन का भूमिपूजन तथा शिलान्यास किया । इस अवसर पर स्वास्थ्य परीक्षण एवं दिव्यांगता शिविर एवं आयोजित कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने कहा कि विधानसभा भले सांची है पर घर मेरा बेगमगंज भी है इसीलिए हम स्वास्थ्य के क्षेत्र में कोई कमी नही रहने देंगे। स्वास्थ्य के क्षेत्र में मध्यप्रदेश पहले स्थान पर रहे, इसके लिए हम लगातार प्रयास कर रहे हैं। चाहे गॉवों की बात हो या नगरों की सरकारी स्वास्थ्य संस्थाओं में लगातार स्वास्थ्य सुविधाओं और सेवाओं का विस्तार किया जा रहा है।

स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में गत वर्ष प्रदेश में 263 नवीन स्वास्थ्य संस्थाएं खोली गई हैं तथा आगामी वर्ष में भी नवीन 226 स्वास्थ्य संस्थाएं खोली जाएगीं। प्रदेश में आयुष्मान भारत योजना के तहत तीन करोड़ 25 लाख से अधिक आयुष्मान कार्ड बनाए हैं जो कि देश में सबसे ज्यादा है। आयुष्मान योजना के तहत पांच लाख तक का चिन्हित निजी अस्पतालों में निःशुल्क इलाज की सुविधा दी जाती है।

भूमि पूजन एवं शिलान्यास कार्यक्रम सुल्तानगंज

आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक रामपाल सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री क्षेत्र में नई सौगात लेकर आए डॉ. साहब का जोरदार तालियों के साथ स्वागत करें। भाजपा सरकार की कई जनहितेषी योजनाएं कमलनाथ सरकार ने बंद कर दी। किसानों को दो लाख दो इससे लड़ाई लड़कर जब कमलनाथ नहीं माने तब तुरंत डॉ. साहब ने मंत्री पद ठुकरा के छोड़ दिया और कहा जनता के लिए लड़ता हूं और जनता के लिए काम करूंगा। कांग्रेस पार्टी छोड़ करके भाजपा में आ गए। जल्दी ही कांग्रेस ढूंढो यात्रा निकालने की तैयारी करनी चाहिए राहुल गांधी को। क्योंकि हर छोटे बड़े चुनाव में जनता ने नकार दिया है। क्षेत्र के लोगों को बेहतर और त्वरित इलाज मिले, उन्हें कहीं दूर ना जाना पड़े इसके लिए समुदायक स्वास्थ्य केंद्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खोले जा रहे हैं। स्वास्थ्य के क्षेत्र में ही नहीं, हर क्षेत्र में सरकार तेजी से विकास कार्य कर रही है। गॉवों को मुख्य सड़कों से जोड़ा जा रहा है। रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जा रहे हैं। जल जीवन मिशन के तहत गॉवों में हर घर में टोंटी से जल उपलब्ध कराया जा रहा है। बच्चों को बेहतर शिक्षा मिले, इसके लिए सीएम राईज स्कूल खोले जा रहे हैं। फसल उत्पादन में वृद्धि हो, किसानों की आय बढ़े इसके लिए भी अनेक योजनाएं चलाई जा रही है। सिंचाई सुविधा में विस्तार किया जा रहा है। क्षेत्र विकास के किसी भी मामले में पीछे ना रहे, इसके लिए निरंतर हम प्रयास कर रहे हैं। 

कार्यक्रम की शुरुआत क्षेत्रीय विधायक एवं स्वास्थ्य मंत्री ने मां सरस्वती एवं कन्या पूजन से की गई इसके तत्पश्चात अतिथियों का मंडल अध्यक्ष जगन्नाथ यादव एवं क्षेत्र के लोगों द्वारा स्वागत किया गया।

इन विकास कार्यों का हुआ भूमि पूजन एवं लोकार्पण:- श्री चौधरी एवं श्री सिंह ने ग्राम सियरमऊ में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्वीकृत राशि 1 करोड़ 64 लाख रुपए का शिलान्यास किया, बेगमगंज तहसील की सुल्तानगंज में समुदायक स्वास्थ्य केंद्र भवन स्वीकृत राशि 3 करोड़ 99 लाख रुपए का शिलान्यास के साथ साथ ही संत रविदास भवन का शिलान्यास, जनजातीय समुदाय भवन का शिलान्यास, सीएससी केंद्र एवं विश्राम गृह का लोकार्पण और विद्युत सब स्टेशन की क्षमता वृद्धि हेतु स्वीकृत अतिरिक्त कार्य का शिलान्यास किया।

कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह ठाकुर, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष जगन्नाथ सिंह यादव, जनपद उपाध्यक्ष मेहरबान सिंह लोधी, जगदीश सिंह लोधी, नंदन व्यास, वीरसिंह यादव मढिया, राजा दिलीप सिंह गड़िया, जयकुमार जैन, तिलक तोमर, देशराज तोमर, बृजेंद्र बडेदा, जिला मीडिया प्रभारी हरि साहू, सरपंच भूपेंद्र सिंह रहमा, अंकित शाह, अमान मरावी, माधव सिंह, राहुल जैन, नीलेश यादव, शिवनारायण व्यास, बलराम सिंह पिपलिया विचौली, नरेश शुक्ला, बद्री सिंह, हुक्म सिंह यादव, शैलेंद्र यादव सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र के लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन देवेंद्र राजपूत ने किया। आभार प्रदर्शन शैलेंद्र यादव ने किया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.