माचलपुर। माचलपुर नगर में शिशु मंदिर के पीछे आम रास्ते पर कुछ व्यक्तियों द्वारा शासकीय भूमि पर अस्थाई रूप से अतिक्रमण कर लिया था। प्रशासन के संज्ञान में आने पर माचलपुर पुलिस ,नगर परिषद सीएमओ,एवं प्रशासनिक अमले द्वारा अस्थाई अतिक्रमण को हटाया गया।
अतिक्रमण हटाने के दौरान जिस व्यक्ति का अतिक्रमण हटाया गया उसने नगर पंचायत पर आरोप लगाया कि इसी रास्ते पर एक अन्य व्यक्ति को भी प्रधानमंत्री आवास के नाम पर अतिक्रमण कर रखा है उसे भी हटाया जाए
कस्बा पटवारी द्वारा अन्य पक्के अतिक्रमणकारियों को भी नोटिस जारी करने की बात कही। इस सारे मामले में कहीं ना कहीं नगर परिषद की कार्यशैली भी संदिग्ध प्रतीत हो रही है। आखिर जिस व्यक्ति द्वारा प्रधानमंत्री आवास बनाया जा रहा है यदि उसके पास ज़मीन के जब कोई वैध दस्तावेज नहीं है तो फिर उसे कैसे प्रधानमंत्री आवास दे दी गई।
इनका क्या कहना है
हमे नगर परिषद द्वरा सूचना मिली थी और सरस्वती शिशु मंदिर ओर हनुमान प्रसाद द्वरा एक आवेदन प्राप्त हुआ था कि कुछ नये अतिक्रमण हुवे है जिसे हमने नगर परिषद व पुलिस की मदद से हटाया है
जगदीशचंद्र चौहान कस्बा पटवारी माचलपुर
हमने नियम के अनुसार ही प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत किये है
मुख्यनगर परिषद अधिकारी माचलपुर