Type Here to Get Search Results !

महिलाओं के विरुद्ध हिंसा को लेकर साक्षरता शिविर आयोजित

बेगमगंज। मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार केएस शाक्य अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति  व द्वितीय  जिला व अपर सत्र न्यायाधीश  द्वारा आंगनवाड़ी केंद्र  में महिलाओं के विरुद्ध हिंसा एवं भेदभाव को समाप्त किए जाने को लेकर  महिला सुरक्षा, महिला हिंसा, डिजिटल साक्षरता आदि विषय पर विधिक जागरूकता एवं साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।


जागरूकता एवं साक्षरता शिविर को संबोधित करते न्यायधीश

शिविर अंतर्गत उपस्थित महिलाओं को श्री शाक्य द्वारा जागरूक करते हुए बताया गया कि भारत सरकार द्वारा महिलाओं को कई प्रकार के अधिकार दिए गए हैं जैसे कि पुरुषों के समान समानता का अधिकार, समान मेहनताना का अधिकार, गरिमा और शालीनता से जीने का अधिकार, दफ्तर व कार्यस्थल पर उत्पीड़न से सुरक्षा, घरेलू हिंसा के खिलाफ अधिकार ,पहचान जाहिर नहीं करने का अधिकार, मुफ्त कानूनी मदद का अधिकार, रात में महिला को गिरफ्तार ना करने का अधिकार , वर्चुअल शिकायत दर्ज करने का अधिकार, महिलाओं के लिए अशोभनीय भाषा का प्रयोग नहीं करना, जीरो एफआईआर का अधिकार आदि। इन अधिकारों का ज्ञान होना महिलाओं को अत्यंत आवश्यक है जिससे कि वे अपने अधिकारों के प्रति जागरूक बने तथा अपने साथ हो रहे अत्याचार व अपराधों को समझकर उसके प्रति अपनी आवाज उठा  सकेंगी।

 श्री शाक्य द्वारा महिलाओं को डिजिटल साक्षरता विषय पर जानकारी देते हुए बताया गया कि राष्ट्रीय महिला आयोग ने व्यापार और प्रबंधन पाठ्यक्रम शुरू किया है जो महिला उद्यमियों को डिजिटल साक्षर करने के लिए है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक ने लोगों को डिजिटल दुनिया से रूबरू कराने के लिए वी थिंक डिजिटल कार्यक्रम शुरू किया है इस कार्यक्रम के तहत देश के विभिन्न हिस्सों से महिलाओं को डिजिटल साक्षर बनाया जाएगा ।इसी प्रकार,  "प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान" जिसके अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को कंप्यूटर या डिजिटल उपकरणों जैसे टेबलेट, स्मार्टफोन आदि का उपयोग करना, ईमेल भेजना व प्राप्त करना, इंटरनेट पर सर्च करना, सरकारी सेवाएं प्राप्त करना और डिजिटल भुगतान आदि का प्रशिक्षण दिया जाएगा। सरकार के डिजिटल शिक्षा के प्रचार-प्रसार की योजना का उद्देश्य महिलाओं का सशक्तिकरण है जिससे कि उन्हें गैस की बुकिंग जमीन के कागजात देखने घर में नए सदस्य आने पर उसका रजिस्ट्रेशन करवाने किसी के बीमार होने पर उसके इलाज के लिए सरकारी सहायता लेना जैसे कई कामों में आसानी हो सकेगी । सुदूर ग्राम की महिलाओं को सरकार के जरिए चलाए जा रहे हर प्रोग्राम के बारे में जानकारी और उसके  लाभ मिल सकते हैं ।

शिविर अंतर्गत न्यायाधीश असलम देहलवी द्वारा महिलाओं को शिक्षा के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए उच्च शिक्षा प्राप्त करने एवं उससे होने वाले लाभो के बारे में जानकारी दी तथा अपने बच्चों को खास करके लड़कियों को शिक्षा प्रदान करने हेतु प्रेरित किया। शिविर अंतर्गत अधिक संख्या में महिलाएं व बच्चे उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.