बेगमगंज। पं. दीनदयाल उपाध्याय शासकीय महाविद्यालय में दैनिक जीवन में रसायन विज्ञान की भूमिका पर वेबीनार सेमिनार का आयोजन किया गया। इस सेमिनार में मुख्य अतिथि के रूप में स्वामी विवेकानंद शासकीय 'अग्रणी' महाविद्यालय रायसेन के प्राचार्य डॉ इशरत खान मैडम ने आशीर्वचन प्रदान किए। कार्यक्रम के संरक्षक एवं प्राचार्य कल्पना जांभुलकर के नेतृत्व में, रूसा कार्यक्रम प्रभारी राकेश सिंह कनेल के संयोजन में, कार्यक्रम आयोजक वीर सिंह लोधी के तत्वावधान से सेमिनार आयोजित किया गया। मुख्य वक्ता के रूप में डॉक्टर इमरान सिद्दीकी विभाग अध्यक्ष रसायन शास्त्र पंडित दीनदयाल उपाध्याय शासकीय महाविद्यालय सागर ने बताया कि किस प्रकार से दैनिक जीवन में हम रसायन का उपयोग करते हैं। तथा रसायन का हमारे दैनिक जीवन में उपयोग होने वाली वस्तुओं जैसे आइसक्रीम, पिज़्ज़ा, बर्गर, टूथपेस्ट ,आर्टिफिशियल चावल, शहद इत्यादि में किस प्रकार से केमिकल्स को मिलाया जाता है उसके बारे में प्रायोगिक सत्यापन एवं उसके लाभ हानि के बारे में अवगत कराया।
एक ओर विशिष्ट वक्ता डॉ मुकेश कुमार त्यागी अटल बिहारी वाजपेई शासकीय महाविद्यालय पंडराई जिला कबीरधाम छत्तीसगढ ने रसायन विज्ञान का उपयोग दैनिक जीवन में हम विभिन्न वस्तुओं जैसे पॉलीमर प्लास्टिक,पॉलीथिन टीवी केबिनेट, मोबाइल कैबिनेट, इत्यादि के बारे में एग्जांपल देकर विद्यार्थियों को साविस्तार समझाया । जिसे ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों रूपों में किया गया।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के सदस्यों एवं अनेक विद्यार्थियों ने सहभागिता की। कार्यक्रम का कुशल संचालन निमिषा माहेश्वरी ने एवं आभार दीपक कुमार अहिरवार ने व्यक्त किया।
महाविद्यालय में आयोजित वेबीनार |